Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तरप्रदेश विधानसभा में बेहोश हुए सपा विधायक, ब्रेन हैमरेज

Advertiesment
हमें फॉलो करें UP assembly
लखनऊ , मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (18:50 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन मंगलवार को राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान सपा विधायक सुभाष पासी बेहोश हो गए। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है।
 
सदन में वह बेहोश होकर गिर पड़े। तुरंत उनको वहां से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उनको किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।
 
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर प्रमुख डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि विधायक सुभाष पासी (उम्र करीब 50 साल) को दोपहर बाद ट्रामा सेंटर लाया गया। जांच के बाद पता चला कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है। देर शाम उन्हें होश आ गया लेकिन अगले 48 घंटों तक डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी करेगी।
 
गाजीपुर जिले के सैदपुर से सपा विधायक सुभाष पासी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नारे लगाते समय बेहोश होकर सदन में गिर पड़े। सदन में नारे लगाते-लगाते बेहोश हुए सुभाष पासी को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल ले जाया गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी को मिला राहुल के बगल वाला कमरा, जानिए क्या है इस कमरे में खास