Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संजय सिंह बोले, यूपी में गुंडा राज, सीएम योगी पर लगाया यह गंभीर आरोप

Advertiesment
हमें फॉलो करें संजय सिंह बोले, यूपी में गुंडा राज, सीएम योगी पर लगाया यह गंभीर आरोप

अवनीश कुमार

एटा , मंगलवार, 4 दिसंबर 2018 (22:54 IST)
एटा। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर के पैतृक गांव एटा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया 
 
सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। एक ऐसा जांबाज पुलिस अफसर जिन्होंने लोगों की रक्षा के लिए अपनी जान गंवा दी, मैं अगर कहूं कि उनकी जान ले ली गई तो कतई गलत नहीं होगा क्योंकि जो तथ्य अभी तक सामने आए हैं उन्हें देखते हुए यह एक सुनियोजित हत्या का मामला प्रतीत होता है।
 
उन्होंने कहा जिस प्रकार से स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी बड़ी बेशर्मी की हद दिखाते हुए कह रहे हैं कि शहीद सुबोध सिंह जी की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई, यह बहुत शर्मनाक बात है। मैं तो यह मानता हूं कि आज उत्तर प्रदेश में यह घटना हुई है, योगी का शासन नहीं चल रहा है यहां भारतीय जनता पार्टी के गुंडों का शासन चल रहा है और इस तरह की गुंडागर्दी के लिए किसी भी सभ्य समाज में छूट नहीं होना चाहिए लेकिन आज उत्तर प्रदेश तालिबान बनने की कोशिश की जा रही है। 
webdunia
संजय सिंह ने कहा ‍कि कहीं भी कोई भी इकट्ठा होकर किसी को मार देता है, चाहे वह पुलिस अफसर गांव की शांति बहाली के लिए ही क्यों न गया हो। हां, लेकिन उनका अपराध भी बड़ा था। उनका अपराध था कि अखलाक के मामले में बड़ी ही ईमानदारी के साथ उन्होंने जांच की थी। उनका अपराध था कि उन्होंने पूरे जीवन बड़ी ही इमानदारी के साथ ड्यूटी की और जहां भी रहे लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से काम करते रहे। उसी की सजा उनको मिली है। 
 
उन्होंने कहा कि मैं उनके गांव आया हूं। जिस प्रकार से उनके बेटे अभिषेक व अन्य लोगों से उनके परिवार के बारे में जानकारी मिली है, उसके बाद भी स्थानीय भाजपा के सांसद व विधायक जिस प्रकार का बयान दे रहे हैं उससे तो साफ साबित होता है कि भाजपा ने गुंडों की फौज बना रखी है। जिस परिवार का बेटा ईमानदारी से ड्यूटी करते हुए शहीद हो जाए और शहीद के पिता भी ईमानदारी के साथ पुलिस की ड्यूटी करते हुए शहीद हो जाएं तो इससे बड़ा क्या सबूत चाहिए ईमानदारी का? मुझे शर्म आती है कि बीजेपी के विधायक और सांसद इस प्रकार का बयान दे रहे हैं।
 
बीजेपी के गुंडों के संरक्षक के तौर पर काम कर रहे हैं योगी आदित्यनाथ : सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुंडों की फौज बना रखी है। आज इस परिवार में मातम है और योगी गोरखपुर में बैठकर लेजर शो देख रहे हैं जबकि यह कोई सामान्य मामला नहीं है। इस परिवार के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में न्याय की लड़ाई आम आदमी पार्टी लड़ेगी। 
 
उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को कम से कम एक करोड़ की सम्मान राशि सरकार को देनी चाहिए। दिल्ली में हमारी सरकार है और हमने वहां पर शहीदों के लिए एक करोड़ सम्मान राशि घोषित कर रखी है, इसलिए मेरी मांग है कि शहीद के परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि देनी चाहिए और उनके परिवार को सुरक्षा देनी चाहिए क्योंकि जो उनकी पत्नी का बयान है, वह बेहद गंभीर हैं। उन्होंने कहा है उनको जान से मारने की धमकियां पहले भी मिलती रही है।
 
उनकी पत्नी ने बताया है कि अखलाक के मामले की जांच कर रहे थे तो रोज जान से मारने की धमकियां मिलती रहती थी और फिर आगे चलकर उनको उस मामले से हटा दिया गया। मैं एक बार फिर से दोहरा रहा हूं कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के गुंडों का राज चल रहा है और योगी उनके संरक्षक के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे उत्तर प्रदेश की व्यवस्था नहीं चल पाएगी आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है और करती रहेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस में कौन बनेगा करोड़पति जैसा माहौल- राजनाथ