Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हाईप्रोफाइल जुआघर का पर्दाफाश, पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल के भाई गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Paresh Rawal
, बुधवार, 22 जुलाई 2020 (10:31 IST)
मेहसाणा। बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल के छोटे भाई हिमांशु रावल की गिरफ्तारी शहर में चर्चा का विषय बन गई। पुलिस ने हिमांशु को जुआ अड्डा संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
 
मेहसाणा एलसीबी पुलिस ने सोमवार रात को विजयनगर में कृष्णा सिनेमा के पास मथुरदास क्लब में भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल के भाई हिमांशु रावल और उनके रिश्तेदार कीर्ति रावल के जुआ अड्डे पर छापा मारा। 
इनमें परेश रावल के भाई हिमांशु रावल समेत 20 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 1,94,540 रुपए नकद, 64 मोबाइल और 3.75 लाख रुपए मूल्य के 3 वाहन बरामद किए गए।
 
मेहसाणा पैरोल फ्लो दस्ते के पीएसआई एस.बी. जबकि झाला आदि एलसीबी कार्यालय में देर रात तक मौजूद थे। यह बताया गया था कि मथुरदास क्लब में संचालित हाईप्रोफाइल जुए के अड्डे पर अहमदाबाद-गांधीनगर सहित शहरों के लोग जुआ खेलने आते हैं। हालांकि दो ईको वाहनों का इस्तेमाल उपनगरों से जुआ खेलने वालों को लाने और ले जाने के लिए किया जाता था ताकि वाहन की भीड़ किसी को शक न हो। दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप बोले, Covid 19 की सबसे अधिक जांच अमेरिका में, भारत दूसरे नंबर पर