BSF ने अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, 2 किग्रा हेरोइन बरामद

Webdunia
गुरुवार, 8 जून 2023 (11:14 IST)
चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक कथित पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में घुसने के बाद मार गिराया। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के पास ड्रोन जैसी कुछ आवाज सुनी जिसके बाद उन्होंने गालियां चलाईं। इस दौरान पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई 2 किलोग्राम से अधिक हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त की।
 
प्रवक्ता ने बताया कि एक अलग घटना में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तरनतारन जिले में एक अन्य पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई 2 किलोग्राम से अधिक हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त की। प्रवक्ता के मुताबिक बुधवार रात 9 बजे बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर में भैनी राजपुताना गांव के पास ड्रोन जैसी कुछ आवाज सुनी जिसके बाद उन्होंने गालियां चलाईं।
 
उन्होंने बताया कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्हें गांव के बाहरी इलाके में राजताल-भारोपाल-डोके तिराहा से सटे एक खेत में ड्रोन क्षतिग्रस्त हालत में मिला। प्रवक्ता के अनुसार बरामद ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके श्रृंखला का एक 'क्वाडकॉप्टर' है। उन्होंने बताया कि ठीक उसी समय बीएसएफ जवानों ने तरनतारन में पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन को वान गांव के पास आते देखा और उसे रोकने की कोशिश की।
 
प्रवक्ता के मुताबिक कुछ देर बाद जवानों ने वान की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकल को देखा और उसे रुकने का इशारा किया। हालांकि मोटरसाइकल सवार मारी कंबोके गांव की ओर भाग गया। प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने मोटरसाइकल का पीछा किया, लेकिन यह बाद में गांव में लावारिस मिली।
 
प्रवक्ता ने बताया कि गांव की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान के दौरान 1 पैकेट मिला जिसमें से 2 किलोग्राम से अधिक हेरोइन की खेप बरामद की गई। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन से गिराए जाने के बाद इस पैकेट को मोटरसाइकल सवार को आपूर्ति के लिए ले जाना था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

LIVE: जयपुर के कोचिंग सेंटर में गैस लीक, 10 से अधिक छात्राएं बेहोश

Maharashtra : 1991 के बाद पहली बार नागपुर के राजभवन में मंत्रियों ने शपथ ली

46 साल पहले संभल में क्या हुआ था, CM योगी ने क्यों किया याद, बोले- उन दरिंदों को सजा क्‍यों नहीं मिली

कैबिनेट विस्तार में शामिल नहीं किए गए विधायकों को बाद में मौका मिलेगा : अजित पवार

अगला लेख