Uttarakhand: चमोली जिले के कुलसारी गांव से शुरू हुई बुग्याल संरक्षण की मुहिम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (12:45 IST)
Bugyal conservation campaign: उत्तराखंड के चमोली जिले में पिंडर नदी के तट पर कुलसारी गांव से बुधवार को उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित घास के मैदानों यानी बुग्यालों को बचाने की मुहिम शुरू हुई। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के 12 से अधिक लोगों ने 5 दिवसीय अध्ययन यात्रा 'बुग्याल बचाओ' शुरू की जिसमें वे बुग्याल क्षेत्रों का अध्ययन करने के साथ ही बुग्यालों में बिखरे पड़े प्लास्टिक और पॉलीथीन का संग्रह कर अपने साथ वापस लाएंगे।ALSO READ: उत्तराखंड के निगम, निकाय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने की घोषणा
 
सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र, जागो हिमालय समिति जैसे संगठनों और बदरीनाथ वन प्रभाग के सहयोग से संचालित इस अभियान के तहत आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए बदरीनाथ के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने कहा कि ऊंचाई वाले चारागाहों के रूप में विख्यात बुग्याल बेहिसाब पर्यटन और जलवायु परिवर्तन के कारण खतरे में हैं।ALSO READ: उत्तराखंड में लागू हुआ सख्‍त कानून, सरकारी संपत्ति के नुकसान पर उपद्रवियों से होगी वसूली
 
उन्होंने कहा कि वन विभाग, स्थानीय समुदायों और पर्यावरणविदों द्वारा इनके संरक्षण के लिए आवाज़ उठाई जा रही हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने कुछ क्षेत्रों में पर्यटन को नियंत्रित करने के कदम उठाए हैं जबकि बुग्याल संरक्षण के लिए नीतियों का पुनर्मूल्यांकन करने और स्थानीय समुदायों के सहयोग से इन्हें संरक्षित करने की योजना बनाई जा रही है।ALSO READ: NCOL ने जैविक उत्पाद खरीदने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ किया समझौता
 
सी.पी. भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र के संरक्षक ओम भट्ट ने कहा कि बुग्यालों के पारिस्थितिकीय संतुलन को हाल के दशकों में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें बुग्यालों में बढ़ती पर्यटन गतिविधियां, संरक्षण की परंपराओं की अनदेखी, बड़े पालतू जानवरों को बुग्यालों में अनियंत्रित छोड़ा जाना और जलवायु परिवर्तन तथा वैश्विक तापमान में वृद्धि शामिल है।
 
इस मौके पर मौजूद अन्य पर्यावरणविदों ने भी माना कि यदि जल्द ही इनकी सुरक्षा के लिए सख्त कदम नहीं उठाए गए तो बुग्यालों की प्राकृतिक स्थिति को बहाल करना मुश्किल हो सकता है। गोष्ठी के बाद 'बुग्याल बचाओ' दल के सदस्यों ने कुलसारी स्थित अम्बी स्मृति वन में पौधारोपण भी किया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

ऑटो मोबाइल सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ की मार, आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क

हीरानगर के सन्‍याल से भागे आतंकियों से 4 दिनों के बाद जुठाना में मुठभेड़

गुजरात के 25 छात्रों ने खुद को पेंसिल शार्पनर से किया घायल, जानिए क्या है मामला?

बंगाल में भाजपा नेता अर्जुन सिंह के घर के बाहर गोलीबारी, किसने चलाई गोलियां?

Weather Update: गर्मी के तेवर हुए तीखे, दिल्ली में धूलभरी हवाओं का कहर, 8 राज्यों में बारिश की संभावना

अगला लेख