मुंबई में इमारत ढही, 34 की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (09:50 IST)
मुंबई। दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार में सौ वर्ष से अधिक पुरानी और जर्जर पांच मंजिला हुसैनी इमारत के मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या 34 हो गई है।
 
मुंबई पुलिस की प्रवक्ता रश्मि करांदिकर ने शुक्रवार सुबह बताया कि इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हुयी है और 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार सुबह साढे आठ बजे यह इमारत ढह गई थी। अब तक साठ लोगों को मलबे से निकाला गया है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि इस घटना के दो घंटे बाद ही इस इमारत में चलने वाले नर्सरी सह प्ले समूह के खुलने का समय था जिसमें एकसाथ 25 मासूम बच्चे रहते हैं। इस प्रकार घटना के दो घंटे पहले हो जाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। 
 
बीएमसी की एक बुलेटिन के मुताबिक इस इमारत में एक खाली गोदाम है और कुल 10 किराएदार हैं। यह इमारत महाराष्ट्र भवन और क्षेत्र विकास निगम की ओर से सेस पर दी गई इमारत है जो सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट रिडेवलपमेंट (एसबीयूटी) परियोजना का हिस्सा है।
 
बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, 'खतरनाक इमारत को 2011 में ही खाली करने का नोटिस दिया गया था। उसमें रह रहे लोगों को एसबीयूटी परियोजना के लिए भी घर खाली करने को कहा गया था लेकिन किसी ने चेतावनियों की परवाह नहीं की।' दमकल अधिकारियों के अनुसार इमारत के दो हिस्से पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं।         
 
इस वर्ष  26 जुलाई को घाटकोपर में चार मंजिला इमारत गिरने से 17 लोग मारे गए थे। इस इमारत में करीब 12 परिवार रहते थे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

LIVE: वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी बंपर जीत की ओर

इंदौर शहर में बंद कपड़ा मिलों के परिसर में स्थित पेड़ों और जल स्रोतों का संरक्षण के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

अगला लेख