बुराड़ी मामला : परिवार के पालतू कुत्ते की भी मौत, पोस्‍टमार्टम से होगा खुलासा

Webdunia
सोमवार, 23 जुलाई 2018 (12:58 IST)
सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली। कहते हैं कुत्तों को आसपास होने वाली अनहोनी की भनक पहले ही लग जाती है। इस कारण उनके व्यवहार में भी बदलाव आता है। बुराड़ी में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की मौत के बाद अब परिवार के पालतू कुत्ते टॉमी ने भी 22 दिनों बाद रविवार को दम तोड़ दिया। हालांकि मौत की वजह साफ नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का पता लग पाएगा। घर की चारदीवारी में जिस जाल से लाशें लटकी हुई थीं, टॉमी उसी छत पर जंजीर में बंधा था।

खबरों के मुताबिक, बुराड़ी में भाटिया परिवार के 11 सदस्यों की मौत के बाद पालतू कुत्ते 'टॉमी' को 'हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स' को सौंपा गया था। यहां उसकी देखभाल की जा रही थी, लेकिन रविवार शाम को करीब 7 बजे टॉमी अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई।

हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स के संस्थापक संजय महापात्रा ने बताया कि भाटिया परिवार की मौत के बाद टॉमी को यहां लाया गया था और उसकी बारीकी से देखभाल की जा रही थी, जिसमें काफी सुधार भी हो गया था, लेकिन कल शाम को अचानक वह गिर गया और मौत हो गई। हालांकि मौत की वजह साफ नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का पता लग पाएगा।

टॉमी की मौत की सूचना बुराड़ी पुलिस और नोएडा पुलिस को दे दी गई है। संजय महापात्रा कहते हैं कि कल शाम को टॉमी आराम से टहल रहा था। सबकुछ ठीक था, लेकिन अचानक यह सब हो गया। वे कहते हैं कि हो सकता है कि मौत की वजह सदमा हो, लेकिन दोपहर तक पोस्टमार्टम होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा।

संजय महापात्रा का कहना है कि घटना के बाद से टॉमी 22 दिनों तक जीवित रहा। पुलिस के मुताबिक कुत्ते को उस समय 108 फारनेहाइट बुखार था। भाटिया परिवार ने 29-30 की दरम्यानी रात सामूहिक आत्महत्या से पहले कुत्ते को छत पर बांध दिया था। घटना के बाद यह कुत्ता छत पर मिला था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए इलाज के लिए भेजा दिया था।

उल्‍लेखनीय है कि 29-30 जून 2018 की रात को दिल्ली के बुराड़ी में भाटिया परिवार के 11 सदस्य मृत अवस्था में मिले थे, बाद में पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि मोक्ष पाने के चक्कर में किया गया यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : त्रिनिदाद और टोबैको में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, भारतीय समुदाय से क्या कहा?

भारी बारिश से हिमाचल के मंडी का हाल बेहाल, 3 दिन बाद भी क्यों नहीं आईं सांसद कंगना रनौत?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्टूडेंट्स को तोहफा, लैपटॉप के लिए 94 हजार स्टूडेंट्स के खातों में ट्रांसफर किए 235 करोड़ रुपये

आतंकवाद का आका पाकिस्तान कैसे बन गया UNSC का अध्यक्ष? जानें कब तक रहेगी कुर्सी और क्या होंगी खास पावर्स

कोलकाता गैंगरेप केस: आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर ले गई पुलिस, रिक्रिएट किया क्राइम सीन

अगला लेख