श्रीश्री रविशंकर से मिले बुरहान वानी के पिता

Webdunia
रविवार, 28 अगस्त 2016 (10:19 IST)
श्रीनगर। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के पिता ने आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर से उनके बेंगलुरु स्थित आश्रम में मुलाकात की और उनके साथ घाटी के हालात पर बातचीत की।
 
 
बुरहान के पिता मुजफ्फर वानी ने दक्षिण कश्मीर के त्राल कस्बे में अपने घर से फोन पर बताया कि मैंने पिछले सप्ताह बेंगलुरु की अपनी निजी यात्रा के दौरान श्रीश्री रविशंकर से मुलाकात की थी। श्रीश्री शांतिपुरुष हैं और मैंने उन्हें जमीनी हालात के बारे में बताया। वानी के बेटे बुरहान के मारे जाने के बाद कश्मीर में हिंसा शुरू हो गई थी, जो 51 दिन से चल रही है। इसमें 68 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों अन्य घायल हो गए।
 
वानी के अनुसार उन्होंने श्रीश्री से कश्मीर मुद्दे का समाधान खोजने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि श्रीश्री ने मुझसे पूछा कि कश्मीर की जनता क्या चाहती है? मैंने उनसे घाटी आकर खुद पता लगाने को कहा। पेशे से शिक्षक वानी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे का दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए अलगाववादियों के साथ बिना शर्त बातचीत होनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि हुर्रियत कश्मीर का नेतृत्व है और उनसे बिना शर्त बातचीत होनी चाहिए। भारतीय संविधान के दायरे में पूर्व शर्त निर्धारित करने से हल नहीं निकलेगा। मुजफ्फर वानी मधुमेह के इलाज के लिए गुरुवार को बेंगलुरु गए थे और शनिवार को घर लौटे।
 
श्रीश्री ने अपने साथ वानी की तस्वीर ट्विटर पर डाली थी, जो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर वायरल हो गई। वानी ने कहा कि वे अपनी मधुमेह की समस्या के इलाज के लिए बेंगलुरु के श्रीश्री आयुर्वेदिक अस्पताल गए थे।
 
उन्होंने कहा कि मैं होटल में नहीं ठहरा, क्योंकि मुझे यह सुरक्षित नहीं लगा। मैं आश्रम में ठहरा। श्रीश्री रविशंकर ने ट्वीट किया था कि बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी पिछले 2 दिन तक आश्रम में थे। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। ट्वीट में अन्य ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन दोनों की साथ में एक तस्वीर थी।
 
मुजफ्फर वानी का बड़ा बेटा खालिद भी पिछले साल अप्रैल में त्राल के जंगलों में आतंकवाद निरोधक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारा गया था। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, जातीय जनगणना के फैसले पर क्या बोले

बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, कराएगी जाति जनगणना, वैष्णव बोले- कांग्रेस ने फायदे के लिए किया सर्वे

786 पाकिस्तानी भारत से गए, 1465 भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे

हिंदू हो या मुसलमान और मेरे सामने पति को मार दिया, राहुल से लिपटकर रो पड़ीं मृतक की पत्नी

सभी देखें

नवीनतम

कंटेंट, आबादी और टेक्नोलॉजी के दम पर भारत बनेगा एंटरटेनमेंट का ग्लोबल हब : मुकेश अंबानी

Cobra के साथ नागिन गीत पर बारात में जानलेवा डांस, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

रूह अफजा विवाद में उलझे बाबा रामदेव, दिल्ली हाईकोर्ट के सख्त आदेश

एजाज खान के शो housearrest ने पार की अश्लीलता की हद, सोशल मीडिया पर उठी बैन की मांग

कश्मीरियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए, Pahalgam Attack में शहीद विनय नरवाल की पत्नी ने क्‍यों की यह अपील?

अगला लेख