कोल्हापुर में बस नदी में गिरी, 13 की मौत, तीन घायल

Webdunia
शनिवार, 27 जनवरी 2018 (17:09 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में यात्रियों से भरी एक मिनी बस शनिवार को तड़के पंचगंगा नदी में गिरने से छह महिलाओं सहित 13 लोगों की डूबने से मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना तथा स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने शवों को बाहर निकाला।


कारवीर पुलिस के अनुसार, भारत केसरी और वारखेडे परिवार के 16 सदस्य मिनी बस में सवार होकर भगवान गणपति की पूजा अर्चना करने के बाद रत्नागिरि के गनपतिपुले से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि बस चालक शराब के नशे में था और वह शिवाजी पुल की रेलिंग के निकट बस को रोक नहीं सका, जिससे बस नदी में गिर गई। इस हादसे में छह महिलाओं सहित 13 लोग डूब गए।

तीनों घायलों को छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना तथा स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने शवों को बाहर निकाला। राज्य के राजस्व मंत्री चन्द्रकांत पाटिल, पुलिस महानिदेशक विश्वास नंगेरे-पाटिल, जिला अधीक्षक पुलिस संजय मोहिते ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण किया।

घटना की जांच पड़ताल जारी है। कारवीर पुलिस ने मृतकों के नाम पुणे जिले के मुक्शी तहसील के पीरगुंड के संतोष बाबनराव वारखेडे (45), गौरी संतोष वारखेडे (16), दिनेश्वरी संतोष वारखेडे (14), पुणे के हेवेली के बेलिवाडी निवासी सचिन भारत केदारी (34), निकेश सचिन केदारी (28), संस्कृति सचिन केदारी (8), सनिधा सचिन केदारी (नौ माह) साहिल दिलीप केदारी (14), भावना दिलीप केदारी (35), श्रावणी दिलीप केदारी (11) छाया दिनेश नंनगेरे (41), प्रतीक दिनेश नंनगेरे (14) और बस चालक पुणे के हिंजेवाडी निवासी महेश लक्ष्मण कुचेरकर (45) हैं। 
(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख