Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CAA Protest : पुलिसकर्मी को पीट रही थी भीड़, हाजी ने बचाई जान

हमें फॉलो करें CAA Protest : पुलिसकर्मी को पीट रही थी भीड़, हाजी ने बचाई जान
, शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (08:40 IST)
फिरोजपुर। यूपी के फिरोजाबाद में नागरिकता कानून (CAA) का विरोध कर रही भीड़ अचानक हिंसक हो गई और लोगों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच तेजी से एक युवक भीड़ को चीरते हुए आया और इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए पुलिसकर्मी को बचाकर खुद के घर ले गया।
 
यह घटना 20 दिसंबर की है। उस दिन यूपी के अन्य शहरों की तरह फिरोजाबाद में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था। प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने-सामने थी। भीड़ हिंसा पर उतारू थी और पुलिस उन्हें काबू में करने के लिए लाठी और आंसू गैस के गोले चला रही थी।
 
इस समय अजय कुमार नामक एक पुलिसकर्मी भीड़ के हत्थे चढ़ गया। उपद्रवियों ने अजय को पीटना शुरू किया। उनके कपड़े फाड़ दिए। तभी हाजी कादिर के रूप में आए फरिश्ते ने अजय को न सिर्फ हिंसक भीड़ से बचाया बल्कि उन्हें सुरक्षित अपने घर भी ले गए।
 
अजय ने भी एएनआई से कहा कि भीड़ ने मुझे घेर लिया था। वो मुझे बुरी तरह पीट रहे थे। हाजी साहब वहां आए और मुझे भीड़ से बचाकर अपने घर ले गए। मुझे काफी चोटें आई थीं। मेरी उंगली और सिर पर चोट लगी थी। उन्होंने मुझे पानी और अपने कपड़े दिए और मुझे भरोसा दिलाया कि मैं यहां महफूज हूं। बाद में वो मुझे पुलिस स्टेशन लेकर गए।'
 
webdunia
अजय कुमार ने हाजी कादिर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, 'वो मेरी जिंदगी में किसी फरिश्ते की तरह आए हैं. अगर वो वहां नहीं आते तो भीड़ मुझे मार ही डालती।'

webdunia
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में हुई इन हिंसक घटनाओं में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। इस दौरान 288 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, आयोग ने की समीक्षा