कैबिनेट मंत्री की तत्परता से टली अनहोनी

Webdunia
मंगलवार, 21 मार्च 2017 (18:12 IST)
देहरादून। उत्तराखंड की नवगठित सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की तत्परता ने एक महिला की इज्जत दागदार होने से बचा गई। पंत से मिले निर्देश पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मामले के चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ का रहने वाला एक दंपति सूचना के अधिकार के एक मामले में सोमवार को होने वाली सुनवाई के लिए एक दिन पहले रविवार को यहां पहुंचा। सूचना भवन पहुंचने पर उन्हें वहां दो कर्मचारी मिले जिन्होंने उन्हें रात में वहीं रूक जाने को कहा।
 
रात के खाने के बाद वहां मौजूद दोनों कर्मचारियों ने अपने दो और साथियों को भी वहीं बुला लिया। देर रात करीब 11 बजे चारों ने कथित तौर पर महिला से छेड़खानी और अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं, जिसका विरोध करने पर उन्होंने दंपति की पिटाई कर दी।
 
किसी तरह छुपते-छुपाते महिला के पति ने मंत्री पंत को फोन पर अपने साथ हो रही घटना के बारे में जानकारी दी। पंत ने देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल को तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिस पर उन्होंने एक पुलिस टीम को मौके पर जाने को कहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दंपति को छुड़ाया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
 
रायपुर क्षेत्र के पुलिस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान जगमोहन सिंह चौहान, अनिल रावत, जगदीश सिंह और हरि सिंह पेटवाल के रूप में की गई है।
 
उन्होंने कहा कि चारों को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया। महिला के पति की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354(ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
गिरफ्तार आरोपियों में से तीन, चौहान, पटवाल और रावत सूचना भवन के ही कर्मचारी हैं जबकि एक अन्य जगदीश कार्यालय के बाहर चाय की ठेली लगाता था। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

OYO ने बदली पॉलिसी, अब ऐसे लोगों को नहीं मिल सकेंगे रूम्स, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम

जैविक मां को ढूंढने स्पेन से भारत आई युवती, पढ़िए पूरी कहानी

MP : रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, 11 साल की मासूम की मौत, 2 अन्य झुलसे

आतिशी ने तो अपना बाप ही बदल दिया, रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान

अरविंद केजरीवाल ने कहा- PM मोदी ने दिल्‍ली सरकार को गालियां दीं, सुनकर बुरा लगा, लोग करारा जवाब देंगे

सभी देखें

नवीनतम

यूनियन कार्बाइड कचरा निपटान के लिए मप्र सरकार को 6 सप्ताह का समय

अब श्रीनगर में दम घुटने से एक ही परिवार के 5 सदस्‍यों की मौत, सीएम अब्दुल्ला ने जताया शोक

LIVE: प्रशांत किशोर को मिली जमानत, पुलिस ने धरना स्थल से किया था गिरफ्तार

भारतीय वायुसेना (अग्निवीर) के लिए ऑनलाइन पंजीयन 7 जनवरी से

लाडकी बहिन योजना को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के कृषि मंत्री

अगला लेख