Tamil Nadu Election: नारियल तोड़ मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे प्रत्याशी

Webdunia
गुरुवार, 25 मार्च 2021 (16:36 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले में मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी प्रचार के रोज नए-नए तरीक अपना रहे हैं। कोई कपड़े धो रहा है तो कोई नारियल तोड़कर मतदाता का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है।
 
यहां की रोयापुरम सीट से अन्नाद्रमुक प्रत्याशी डी. जयकुमार सड़क किनारे लगे हैंडपंप को चलाकर एक महिला के घड़े में पानी भरते नजर आए। मौजूदा राज्य सरकार में मत्स्यपालन मंत्री जयकुमार पार्टी संस्थापक एमजी रामचंद्रन की पहचान वाली टोपी पहनकर प्रचार कर रहे हैं एवं मतदाताओं तक साइकिल एवं रिक्शा से पहुंच रहे हैं। विरुगमबाक्कम से द्रमुक प्रत्याशी एवीएम प्रभाकर राजा चुनाव प्रचार के दौरान अपने पाककला का प्रदर्शन कर रहे हैं और छोटे से ठेले पर तुरंत गर्मा-गरम डोसा बनाते नजर आ रहे हैं।

ALSO READ: तमिलनाडु: चुनाव लड़ रहे हैं सर्जन, दिया मुफ्त सर्जरी का ऑफर
 
मक्कल निधी मयियम प्रत्याशी प्रियदर्शिनी एगमोर में सड़क किनारे की रेहड़ी पर मसालेदार मछली पकाकर मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रही हैं। कोयंबटूर जिले के थोंडामुथुर से निर्दलीय प्रत्याशी एवं लोकप्रिय अभिनेता मंसूर अली खान अकेले मोपेड पर प्रचार कर रहे हैं। खान प्रचार के दौरान नारियल पानी बेचने वाले के पास गए और खुद उसके दाव (चाकू) से नारियल तोड़कर पानी पीया और पैसे का भुगतान किया।
 
हार्बर सीट पर बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय मतदाताओं के होने की वजह से द्रमुक प्रत्याशी पीके सेकर बाबू एवं लोकसभा सदस्य दयानिधि मारन लाल राजस्थानी पगड़ी पहनकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। पिछले चुनाव में भी द्रमुक द्वारा दीवार पर चिकपाए जाने वाले पोस्टर में हिंदी भाषा का प्रयोग असमान्य बात नहीं थी।

ALSO READ: तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और अन्नाद्रमुक के राज्यसभा सदस्य ए. मोहम्मदजान का निधन
 
नागपट्टनम से अन्नाद्रमुक प्रत्याथी थांगा काथीवरम एक और कदम आगे बढ़ते हुए नागोर में जब एक महिला को घर के बाहर कपड़े धोते देखा तो खुद न केवल कपड़े धोने की पेशकश की बल्कि कपड़े धोने के बाद निचोड़ कर सूखाने के लिए भी रस्सी पर डाला। उन्होंने कहा कि महिला को कपड़े धोने की अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अन्नाद्रमुक ने हर परिवार को वाशिंग मशीन देने का वादा किया है और इसके लिए बस उसे 2 पत्ते वाले निशान (अन्नाद्रमुक का चुनाव चिह्न)पर मतदान करना है।
 
अन्नाद्रमुक के प्रतिद्वंद्वी अम्मा मक्कल मुनेत्र कंषगम के अध्यक्ष टीटीवी दिनाकरन चुनाव के दौरान द्रमुक के नेता एम करुणानिधि की आवाज की नकल करते हुए दिखाई दिए। चेन्नई के पूर्व महापौर एवं अन्नाद्रमुक प्रत्याशी 'साईदाई' दुरासामी सहित कई प्रत्याशी सड़क किनारे मौजूद चाय की दुकानों पर चाय बनाने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भाजपा की स्टार प्रत्याशी खुशबू सुंदर ने भी एक मतदाता के घर में चाय बनाई।
 
पार्टी विचारधारा से परे लगभग सभी दलों के प्रत्याशी शहरी एवं ग्रामीण इलाको में मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान कर रहे हैं। इसी प्रकार अन्नाद्रमुक प्रत्याशी वीवी राजन चेल्लप्पा और एमआर विजयभास्कर ने हथकरघा पर हाथ आजमाया जबकि पीएमके प्रत्याशी एम थिलागा बामा ने सब्जी बेचने वाले की मदद की। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

MP : भर्ती परीक्षा में मिले 100 में से 101.66 अंक, बेरोजगार युवाओं ने जताया विरोध, जांच की मांग

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत

अगला लेख