Delhi : कार ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, 10 मीटर तक घसीटा, सिर में चोट से हुई मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 29 सितम्बर 2024 (20:51 IST)
Delhi car accident : बाहरी दिल्ली में एक कार चालक ने मोटरसाइकल से जा रहे कांस्टेबल को शनिवार देर रात टक्कर मार दी और वह पुलिसकर्मी को करीब 10 मीटर तक घसीटता रहा जिससे उनकी मौत हो गई। कांस्टेबल ने लापरवाही से वाहन चलाने के लिए कार चालक को डांट लगाई थी लेकिन इसके बाद उसने कांस्टेबल को टक्कर मार दी।
 
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल ने लापरवाही से वाहन चलाने के लिए कार चालक को डांट लगाई थी लेकिन इसके बाद उसने कांस्टेबल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात करीब सवा दो बजे वीणा एन्क्लेव के पास उस दौरान हुई जब कांस्टेबल संदीप (30) ड्यूटी के दौरान सादे कपड़ों में नांगलोई पुलिस थाने से रेलवे रोड की ओर जा रहे थे।
ALSO READ: MP : छतरपुर में भीड़ ने थाने पर किया पथराव, TI सहित पुलिसकर्मी घायल
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि जब संदीप ने देखा कि कार चालक लापरवाही से वाहन चला रहा है तो कांस्टेबल ने चालक को ऐसा न करने के लिए कहा। इसमें बताया गया कि चालक ने वाहन की गति बढ़ा ली और कांस्टेबल की मोटरसाइकल को पीछे से टक्कर मार दी तथा उन्हें लगभग 10 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। बयान में बताया गया कि कांस्टेबल संदीप को पहले सोनिया अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसके बाद पश्चिम विहार के बालाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
बयान के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि संदीप ने कार चालक से वाहन की रफ्तार धीमी करने के लिए इशारा किया था। इसमें बताया गया, कांस्टेबल के डांटने के बाद कार चालक ने रफ्तार बढ़ा ली और उनकी मोटरसाइकल को टक्कर मार दी तथा उन्हें मोटरसाइकल सहित घसीटता हुआ ले गया। संदीप के सिर में चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
ALSO READ: MP के मैहर में बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बस, 6 की मौत
पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू की गई है। बयान में बताया गया, मामले में दो लोग फरार हैं। संदीप के परिवार में उनकी मां, पत्नी और पांच साल का बेटा है। दिल्ली पुलिस इस घटना से दुखी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

BJP ने रंजीत चौटाला समेत 8 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित, कांग्रेस ने 2 बागियों को बाहर निकाला

जम्‍मू कश्‍मीर में मुठभेड़, एक पाकिस्‍तानी आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

नसरल्लाह के बाद इजराइल का एक और बड़ा शिकार, हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को किया ढेर

One Nation One Election : 3 में से 2 विधेयक संविधान संशोधन के, एक देश एक चुनाव के लिए सरकार ने तैयार किया खाका

J&K में मल्लिकार्जुन खरगे को आए चक्‍कर, मंच पर दे रहे थे भाषण, बोले- जल्‍दी मरने वाला नहीं

अगला लेख