Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाशिवरात्रि अवकाश के कारण कारवां ए अमन बस सोमवार को स्थगित

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाशिवरात्रि अवकाश के कारण कारवां ए अमन बस सोमवार को स्थगित
, सोमवार, 4 मार्च 2019 (12:27 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के नगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद तक चलने वाली साप्तहिक बस 'कारवां-ए-अमन' को सोमवार को स्थगित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को महाशिवरात्रि का अवकाश होने के कारण इस बस सेवा को निलंबित किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के पार के अधिकारियों और यात्रियों को इस संबंध में रविवार को ही सूचित कर दिया गया था। अगली बस में दोनों तरफ के यात्री अपने-अपने गंतव्य की यात्रा करेंगे।
 
सर्दियों में पारा जमाव बिंदु पर पहुंचने के कारण पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से कम लोग आते हैं और मौसम सुहाना होने के साथ कश्मीर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने लगती है। इसी तरह कश्मीर से मुजफ्फराबाद जाने वाले यात्री भी कड़क सर्दी में उस तरफ जाने से बचते हैं।
 
यह बस सेवा 7 अप्रैल 2005 में शुरू हुई थी। वर्ष 1947 के बंटवारे के समय बिछुड़े हजारों परिजनों को मिलवाने में कारवां-ए-अमन ने मदद की है। दोनों देशों के बीच पासपोर्ट की बजाय ट्रैवल परमिट से यात्रा की अनुमति देने पर सहमति बनी है लेकिन खुफिया जांच के बाद ही लोगों को यात्रा की अनुमति है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नापोली को 2-1 से हराकर यूवेंटस खिताब के करीब