फोर्टिस अस्पताल की मुश्किल बढ़ी, दर्ज हुआ मामला

Webdunia
रविवार, 10 दिसंबर 2017 (11:55 IST)
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने डेंगू से 7 साल की बच्ची की मौत के मामले गुरुग्राम के  फोर्टिस अस्पताल में खिलाफ मामला दर्ज कराया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज  ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विज ने अपने ट्वीट में एफआईआर नंबर (639) भी  जारी किया है और बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम के सुशांत लोक पुलिस स्टेशन  यह मामला दर्ज कराया है।
 
विज ने अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 7 साल की लड़की के इलाज के लिए 16 लाख रुपए  का भारी-भरकम बिल वसूलने के बावजूद लड़की की मौत हो जाने के मामले में शनिवार को  शहरी प्राधिकरण को खत लिखकर अस्पताल की जमीन लीज रद्द करने का निर्देश दिया था।  उन्होंने कहा था कि निजी अस्पतालों की मनमानी बर्दश्त नहीं की जाएगी। अस्पतालों और  डॉक्टरों को अपने रवैए में सुधार लाना होगा।
 
दिल्ली के द्वारका में रहने वाले जयंत सिंह की 7 वर्षीय बेटी आद्या सिंह को डेंगू के  इलाज के लिए पहले रॉकलैंड में दाखिल कराया गया था। बाद में उसे फोर्टिस अस्पताल में  भर्ती कराया गया। अस्पताल में आद्या के इलाज का 16 लाख रुपए का भारी-भरकम बिल  वसूला और उसकी जान भी नहीं बची।
 
आद्या के इलाज के बिल में 4 लाख रुपए की राशि तो दवाई की थी। उसके इलाज के  लिए अस्पताल ने जो बिल बनाया उसमें 2,700 दस्ताने, 660 सीरिंज और 900 गाउन की  राशि भी शामिल की गई जबकि 2 लाख 17 हजार रुपए जांच के नाम पर लिए गए। 
 
मामले की जांच के लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉक्टर राजीव  वढेरा की अध्क्षता में एक समिति का गठन किया गया था। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही  कार्रवाई की गई है। सरकार ने जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर माना कि बच्ची की  मौत सामान्य नहीं, बल्कि हत्या थी। लड़की को डेंगू होने के संबंध में मुख्य चिकित्सा  अधिकारी को सूचित नहीं करने पर भी नोटिस दिया गया है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत

अगला लेख