Indecent behavior in bar Case : महाराष्ट्र के ठाणे जिले की भिवंडी तहसील के एक 'बार' में अश्लील हरकतें करने के आरोप में 22 महिला वेटर सहित कुल 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात करीब पौने 10 बजे वहां छापा मारा और आरोपियों को अश्लील हरकतें करते हुए पाया।
 
 			
 
 			
			                     
							
							
			        							
								
																	
	 
	एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापेमारी बुधवार रात रहनाल गांव में की गई। पुलिस अधिकारी ने कहा, बार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात करीब पौने दस बजे वहां छापा मारा और आरोपियों को अश्लील हरकतें करते हुए पाया।
	 
	उन्होंने बताया कि नौ ग्राहकों, 22 महिला वेटर, बार के मालिक और दो प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 (अश्लील हरकतें और गाने) और धारा 34 (समान इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की जांच जारी है।
	Edited By : Chetan Gour (भाषा)