Maharashtra : स्कूल वैन में 4 वर्षीय छात्र से दुर्व्यवहार, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 27 अप्रैल 2025 (20:04 IST)
Student abuse case : नवी मुंबई पुलिस ने 25 वर्षीय एक ड्राइवर को स्कूल वैन के अंदर 4 साल के एक छात्र के साथ  दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना 24 अप्रैल को हुई जब बच्चा स्कूल जा रहा था। घर पहुंचने पर बच्चे ने अपने माता-पिता को बताया। चिंतित माता-पिता ने तुरंत स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क किया। बच्चे के बयान का सत्यापन करने के बाद उन्होंने स्थानीय एनआरआई थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
 
एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना 24 अप्रैल को हुई जब बच्चा स्कूल जा रहा था। घर पहुंचने पर बच्चे ने अपने माता-पिता को वैन के ‘अंकल’ की हरकतों के बारे में बताया। चिंतित माता-पिता ने तुरंत स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क किया। बच्चे के बयान का सत्यापन करने के बाद उन्होंने स्थानीय एनआरआई थाने में शिकायत दर्ज कराई।
 
पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान संजीत दास के रूप में हुई है। आरोपी को 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। (भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

नहीं पसंद थी मौलाना की दाढ़ी, क्लीन शेव देवर के साथ फरार हुई बेगम, मेरठ में चौकाने वाला मामला

क्या फिर राजनीति में आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू?

भारत-पाकिस्‍तान संबंधों को लेकर पूर्व राजनयिक राघवन ने दिया यह बयान

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

Bangladesh : हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास रिहा, हाईकोर्ट ने दी जमानत, जानिए क्‍या था आरोप

अगला लेख