Rajasthan : मतदान से पहले BJP उम्मीदवार को बनाया मंत्री, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Webdunia
रविवार, 31 दिसंबर 2023 (18:50 IST)
Case of making BJP candidate a minister before voting : कांग्रेस ने श्रीकरणपुर से भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को 5 जनवरी को होने वाले मतदान से पहले मंत्री बनाए जाने पर निर्वाचन आयोग व राज्य एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखकर इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।

कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से रविवार को निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और श्रीगंगानगर के जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे एक पत्र में इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए भाजपा उम्मीदवार को अयोग्य घोषित करने का आग्रह किया गया है।
 
उन्होंने पत्र में कहा कि श्रीकरणपुर में पांच जनवरी को मतदान होगा और भाजपा ने पार्टी के उम्मीदवार सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को कैबिनेट मंत्री बना दिया है, जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
 
कांग्रेस ने दावा किया कि एक उम्मीदवार की मंत्री के रूप में नियुक्ति चुनाव के बुनियादी सिद्धांतों की उपेक्षा है। इसने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आयोग कर्तव्यबद्ध है और ऐसी नियुक्ति से मतदाताओं पर प्रभाव पड़ेगा और यह गंभीर अनुचित कार्य है।
 
कांग्रेस नेता ने आयोग से भाजपा उम्मीदवार सिंह को श्रीकरणपुर निर्वाचन क्षेत्र से पांच जनवरी को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने का आग्रह किया है। श्रीकरणपुर सीट पर पांच जनवरी को मतदान होगा। यहां कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन की वजह से इस सीट पर हालिया विधानसभा चुनाव रद्द हो गया था।
 
राजभवन में शनिवार को राज्य मंत्रिपरिषद के विस्तार के लिए शपथ ग्रहण समारोह में 12 को कैबिनेट, पांच को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व पांच को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में विधायकों और सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को पद व गोपनीयता दिलाई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

JK : कठुआ एनकाउंटर में मारे गए 2 आतंकवादी, सुरक्षाबलों के 5 जवान घायल

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

कितने भारतीय मछुआरे हैं श्रीलंका की हिरासत में, राज्यसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया यह जवाब

क्या ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है चीन, क्या है भारत सरकार का रुख?

मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ी तो खैर नहीं, ये दस्‍तावेज होंगे जब्‍त, दिल्‍ली में भी बीजेपी विधायक ने उठाई मांग

अगला लेख