Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोटा में छात्र की मौत का मामला : सहपाठी और छात्रावास मालिक समेत 6 लोगों पर केस दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोटा में छात्र की मौत का मामला : सहपाठी और छात्रावास मालिक समेत 6 लोगों पर केस दर्ज
कोटा , शनिवार, 5 अगस्त 2023 (01:14 IST)
Student's death case in Kota : राजस्थान के कोटा में एक छात्र के छात्रावास के अपने कमरे में मृत पाए जाने के एक दिन बाद राज्य पुलिस ने शुक्रवार को लड़के के एक सहपाठी और छात्रावास के मालिक सहित 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
 
पुलिस के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला मनजोत छाबड़ा (17) यहां मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिए कोचिंग कर रहा था। उसका चेहरा प्लास्टिक की थैली से लिपटा हुआ और हाथ बंधे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा था। हालांकि छात्र के पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।
 
पुलिस उपाधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पिता की शिकायत के आधार पर विज्ञान नगर थाने में मृतक के एक सहपाठी, छात्रावास के मालिक केएस शाह, छात्रावास के दो प्रबंधकों उमेश कुमार व मुकेश शर्मा और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 120 (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सहपाठी नाबालिग है और मृतक के बगल वाले कमरे में रहता था। सहपाठी उत्तर प्रदेश के उसी इलाके का ही रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि अब तक हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है और मामले की जांच चल रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Haryana Violence : हिंसा के बाद बड़ा एक्‍शन, नूंह के SP सिंगला और उपायुक्त पंवार का तबादला