APSC में नौकरी के बदले नकद घोटाला, असम के 15 अधिकारी निलंबित

Webdunia
शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 (21:57 IST)
गुवाहाटी। असम सरकार ने असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) में नौकरी के बदले नकद घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर राज्य लोक सेवा और पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों को निलंबित किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
गुरुवार को जारी आदेशों के मुताबिक निलंबित किए गए 15 अधिकारियों में से 11 असम पुलिस सेवा (एपीएस) तथा शेष असम लोक सेवा (एएससी) से हैं। सूत्रों ने बताया कि इनमें से 2 एपीएस अधिकारियों को पिछले सप्ताह इस मामले को लेकर गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही राज्य पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होने के लिए कई अन्य को समन भेजा गया हैं।
 
कार्मिक विभाग द्वारा जारी निलंबन अधिसूचना में कहा गया है कि ये अधिकारी एपीएससी द्वारा की गईं विसंगतियों और कदाचार के लाभार्थी थे और उन्हें अंतिम सारणी शीट में उनके मूल रूप से प्राप्त अंकों को बढ़ाकर नियुक्ति मिली जिसके आधार पर अंतिम परिणाम घोषित किए गए थे।
 
इसमें कहा गया है कि इन अधिकारियों की भर्ती के लिए एपीएससी की सिफारिश अवैध थी और जिस प्रक्रिया के माध्यम से उन्होंने अपनी नौकरियां प्राप्त कीं, वह घोर कदाचार, भ्रष्टाचार और नैतिक अधमता के बराबर है। इसमें कहा गया है कि चूंकि उन पर आपराधिक मामले की जांच चल रही है इसलिए उन्हें उनके वर्तमान पद पर बने रहने की अनुमति देना सार्वजनिक सेवा के हित में नहीं हो सकता है और सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकता है।
 
अधिसूचना में कहा गया है कि यह देखते हुए अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि जिन साक्ष्यों के आधार पर अब निलंबित अधिकारी जांच का सामना कर रहे हैं, उसकी जानकारी 1 सदस्यीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी.के. शर्मा आयोग की तरफ से दी गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रॉबर्ट वाड्रा से ED की साढ़े 5 घंटे की पूछताछ, जानिए कौनसे दागे सवाल

मुर्शिदाबाद हिंसा पर UP सीएम के बयान पर भड़कीं ममता बनर्जी, बताया सबसे बड़ा भोगी

दामाद के साथ क्यों भागी थी सास, सुनाई पूरी कहानी, पति को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा

चीन को भारी पड़ा अमेरिका को जवाब देना, अब ट्रंप सरकार ने लगाया 245% टैरिफ

मुर्शिदाबाद दंगा में भाजपा-BSF की मिलीभगत, बांग्लादेशी घुसपैठिए बुलाकर दंगे करवाए, ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

सभी देखें

नवीनतम

रूस पर बड़ा साइबर हमला, एनोनिमस ने ट्रंप की फाइल समेत 10TB डेटा चुराया

चीन ने ईरान से खरीदा कच्चा तेल, अमेरिका ने रिफाइनरी पर लगाया प्रतिबंध

अमित शाह ने मध्यप्रदेश में CRPF के स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत, परेड का किया निरीक्षण

Weather Updates: चिलचिलाती धूप से लोगों का बुरा हाल, IMD का अलर्ट

LIVE: सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा वक्फ पर फैसला, दोपहर 2 बजे सुनवाई

अगला लेख