लालू और तेजस्वी को सीबीआई का समन

Webdunia
गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (14:22 IST)
नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में करोड़ों रुपए के होटल जमीन घोटाले के संबंध में सीबीआई ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को समन भेजा है।
 
सीबीआई ने दोनों को अगले सप्ताह अलग-अलग दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। लालू यादव को 11 सितंबर को और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह मामला 2006 का है, जब राजद प्रमुख रेलमंत्री थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी कंपनी को रेलवे के होटल चलाने का ठेका दिया था और इसके बदले पटना में तीन एकड़ की जमीन घूस के रुप में ली थी। इसी जमीन पर अब मॉल बनाया जा रहा है।
 
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने अपनी पार्टी के सांसद तथा करीबी सहयोग प्रेम गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की बेनामी कंपनी के माध्यम से यह जमीन ली थी। इस संबंध में गत पांच जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। तेजस्वी भी इस जमीन के मालिकों में से एक हैं, लेकिन वह हमेशा इस आरोप को खारिज करते रहे हैं।
 
सीबीआई ने अपनी प्राथमिकी में राजद प्रमुख के रेल मंत्री रहते हुए रांची और पुरी के बीएनआर होटलों के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए निविदा में कथित तौर पर अनियमितता बरतते हुए एक निजी कंपनी को लाभ पहुंचाया था। बीएनआर होटल रेलवे के धरोहर होटल में है। इसे आईआरसीटीसी ने 2006 में अपने नियंत्रण में लिया था।
निविदा के बदले तीन एकड़ जमीन दी गई। बताया जाता है कि सीबीआई ने प्राथमिकी ने 120बी आपराधिक साजिश और 420 धोखाधड़ी के अलावा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश का चुनावी दांव, आशा कार्यकर्ताओं का वेतन 3 गुना बढ़ाया, ममता कार्यकर्ताओं को डबल प्रोत्साहन

UN ने कहा, TRF ने पहलगाम हमले के स्थल की तस्वीर प्रकाशित की, 2 बार ली थी जिम्मेदारी

भीषण भूकंप के बाद रूस और जापान में सुनामी, क्या होगा भारत पर असर?

पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, LOC के पास मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

Weather Update: दिल्ली में भारी वर्षा, मध्यप्रदेश के कई जिलों में मूसलधार वर्षा से बाढ़, जानें देशभर का मौसम

अगला लेख