शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर संदेशखाली में जश्न, लोग चाहते हैं सलाखों के पीछे रहे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (15:07 IST)
TMC leader Shahjahan Sheikh arrested: पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के अशांत क्षेत्र संदेशखाली के लोगों ने महिलाओं का यौन शोषण करने और इलाके में जमीन हड़पने के आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी का जश्न मनाते हुए गुरुवार को एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी। शेख की गिरफ्तारी नहीं होने पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने शाहजहां को पार्टी से निलंबित कर दिया है। 
ALSO READ: संदेशखाली का गुनाहगार शाहजहां शेख गिरफ्तार
संदेशखाली इलाके के लोग पिछले कुछ दिनों से शाहजहां शेख के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले 55 दिनों से फरार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने जश्न मनाया, मिठाइयां बांटीं और खुशी में नृत्य भी किए।
 
अब लौटकर न आए शाहजहां : एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हम बस यही आशा करते हैं कि उसे सलाखों के पीछे डाल दिया जाए और वह इस इलाके में कभी लौटकर न आ सके। उसने इलाके के कई लोगों की जिंदगियां बर्बाद की हैं। इसी तरह की भावनाएं व्यक्त करते हुए एक महिला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि उसके अन्य सहयोगियों को भी सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
 
कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमा पर स्थित संदेशखाली क्षेत्र के लोग शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह संदेशखाली से 30 किलोमीटर दूर स्थित मीनाखान में एक घर से शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया गया। शेख कुछ साथियों के साथ उस घर में छिपा था।
ALSO READ: Sandeshkhali Violence : फैक्ट फाइंडिंग टीम को पुलिस ने संदेशखाली से 52 KM दूर ही रोका, सेक्शन-144 का दिया हवाला
कौन है शाहजहां शेख : ईंट भट्‍टा मजदूर से करोड़ों की संपत्ति के मालिक बने शाहजहां शेख को संदेशखाली इलाके में खौफ का पर्याय माना जाता है। हालांकि 5 जनवरी को शाहजहां की उलटी गिनती तब शुरू हुई, जब इलाके की महिलाएं उसके खिलाफ सड़क पर उतर आईं और उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगीं। इसके बारे में कहा जाता है कि यह किसी समय बांग्लादेश से मजदूरी करने के लिए आया था। 
 
राशन घोटाले में गबन का आरोप : शाहजहां पर पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में गबन का आरोप है। ईडी ने इसी मामले में सबसे पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था। शाहजहां को ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी माना जाता है। ईडी की टीम शाहजहां शेख को पकड़ने जब संदेशखाली पहुंची तो उस पर हमला हो गया था। 
 
चुनाव आयोग में पेश किए हलफनामे के अनुसार शाहजहां शेख के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। इसमें 17 वाहन, 2.5 करोड़ के सोने के गहने और 14 एकड़ से अधिक जमीन शामिल है। उस हलफनामे के अनुसार उसके पास बैंक में 1.92 करोड़ रुपए भी जमा हैं।  (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

अजित पवार बने विधायक दल के नेता, राकांपा की बैठक में हुआ फैसला

LIVE: अजित पवार महाराष्‍ट्र विधानसभा में NCP के नेता, अनिल पाटिल मुख्य सचेतक

Uttarakhand : जनता के लिए खुलेगा ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना, देहरादून में हुई उच्चस्तरीय बैठक

मायावती का बड़ा फैसला, बसपा नहीं लड़ेगी उपचुनाव

Uttarakhand : केदारनाथ में कांग्रेस को भारी पड़ा नकारात्मक प्रचार, जनता ने विकास पर लगाई मुहर

अगला लेख