Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिद्धारमैया के आवास के बाहर और पैतृक गांव में जश्न का माहौल

हमें फॉलो करें सिद्धारमैया के आवास के बाहर और पैतृक गांव में जश्न का माहौल
, गुरुवार, 18 मई 2023 (13:13 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया का नाम तय होने की खबर आने के बाद गुरुवार को सुबह से ही यहां सिद्धारमैया के आवास और मैसूरु जिले में स्थित उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है। सिद्धारमैया 20 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस खबर से उत्साहित होकर उनके समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी की।

सिद्धारमैया के पैतृक गांव सिद्धरमनहुंडी के निवासी यह जानकर बुधवार से ही जश्न मना रहे हैं कि उनके नेता एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। ग्रामीणों ने खुशी में पटाखे छोड़े, सिद्धारमैया के पक्ष में नारे लगाए और मिठाइयां बांटी।

उनके भाई सिद्धे गौड़ा को विश्वास था कि सिद्धारमैया को शीर्ष पद के लिए चुना जाएगा। सिद्धे गौड़ा ने बुधवार को सिद्धरमनहुंडी में कहा, सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री बनने की गारंटी है। उन्होंने लोगों के लिए अच्छा काम किया है। उन्होंने गरीब लोगों को मुफ्त चावल देने के लिए ‘अन्ना भाग्य’ योजना शुरू की थी।

इस बीच, शहर के कांटीरवा स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां की जा रही हैं। यहां निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता के आवास के पास, स्टेडियम के आसपास तथा समारोह स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

राज्य में सरकार बनाने को लेकर कई दौर की बातचीत हुई और आम सहमति पर पहुंचने के बाद कांग्रेस सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि सिद्धारमैया अगले मुख्यमंत्री होंगे तथा डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे। पार्टी के एक सूत्र ने कहा, सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया है कि सिद्धारमैया अगले मुख्यमंत्री होंगे और शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे।

पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख शिवकुमार ने गुरुवार शाम को यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। फैसले की घोषणा उसी बैठक में की जाएगी। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख ने पत्र लिखकर शाम सात बजे क्वीन्स रोड स्थित इंदिरा गांधी भवन में नवनिर्वाचित विधायकों, विधान पार्षदों (एमएलसी) और सांसदों से बैठक में शामिल होने को कहा है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डीके शिवकुमार क्यों नहीं बन पाए कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री?