बिहार में दिमागी बुखार से अब तक 56 बच्चों की मौत, जानिए लक्षण और बचाव

Webdunia
बुधवार, 12 जून 2019 (08:02 IST)
पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सोमवार तक जानलेवा दिमागी बुखार (चमकी बुखार) से एक हफ्ते में 56 बच्चों की जान ले ली है। बुखार से पीड़ित 100 बच्चे अभी भी जिले के एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती हैं। हालात इतने खराब हैं कि बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके चलते अस्पताल के दोनों पीआईसीयू यूनिट भरे हुए और अब अस्पताल तीसरी यूनिट खोलने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि सोमवार को ही 20 बच्चों की जान चली गई। डॉक्टरों का कहना है कि इस बुखार से पीड़ित बच्चों की उम्र चार से पंद्रह साल के बीच है।
 
 
डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी का प्रकोप उत्तरी बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी और वैशाली में है। अस्पताल पहुंचने वाले पीड़ित बच्चे इन्हीं जिलों से हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि बुखार से बच्चों की मौत का मामला गंभीर है। साथ ही स्वास्थ्य सचिव भी नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है।
 
 
लक्षण:
- एईएस (एक्टूड इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) और जेई (जापानी इंसेफलाइटिस) को उत्तरी बिहार में चमकी बुखार के नाम से जाना जाता है। 
- इससे पीड़ित बच्चों को तेज बुखार आता है और शरीर में ऐंठन होती है। इसके बाद बच्चे बेहोश हो जाते हैं। मरीज को उलटी आने और चिड़चिड़ेपन की शिकायत भी रहती है।
- बिना किसी बात के भ्रम उत्पन्न होना। दिमाग संतुलित न रहना। पैरालाइज हो जाना। मांसपेशियों में कमजोरी और बोलने, सुनने में समस्या
और बेहोशी छाना यह इस बुखार के लक्षण हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
 
रखें ये सावधानी-
-बच्चों को तेज धूप से बचाएं।
- साफ और स्वच्छ पानी का उपयोग करें।
- संतुलित आहार लें।
- बच्चों को बगीचे में गिरे जूठे फल को न खाने दें
- सूअर विचरण वाले स्थानों पर न जाने दें।
- बच्चों को खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धुलाएं
- पीने के पानी में कभी हाथ न डालें।
- नियमित रूप से बच्चों के नाखून काटें।
- गंदगी व जलजमाव वाले जगहों से दूर रखें।
- बाल्टी में रखे गए पीने के पानी को हैंडिल लगे मग से निकालें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

सभी देखें

नवीनतम

2024 में कमजोर हुआ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'आभामंडल', 2025 में भी चुनौतियां कम नहीं

अल्लू अर्जुन के घर पर हमले से गर्माई तेलंगाना की सियासत, CM रेवंत रेड्डी का आया बयान, BJP ने क्या लगाया आरोप

Delhi Pollution : दिल्ली में एक बार फिर गंभीर हुआ प्रदूषण, 400 के पार पहुंचा AQI, तापमान में भी वृद्धि

MPPSC छात्रों की CM मोहन यादव से मुलाकात, मांगों के निराकरण के निर्देश, कहा- जल्द जारी होगी भर्ती

केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुंचेगा पानी, निवाड़ी में बोले CM मोहन यादव

अगला लेख