Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चमोली आपदा में मरने वालों की संख्या 70 पहुंची, तलाशी अभियान जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें चमोली आपदा में मरने वालों की संख्या 70 पहुंची, तलाशी अभियान जारी
, बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (19:16 IST)
गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को 18वें दिन भी तलाश और बचाव अभियान जारी रहा। आपदा के बाद से अब तक 70 शव निकाले जा चुके हैं। पुलिस की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है।

चमोली जिला पुलिस की ओर से जारी मीडिया बुलेटिन में बताया गया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 70 शव और 29 मानव अंग बरामद हो चुके हैं, जिनमें से 40 शवों और एक मानव अंग की पहचान की जा चुकी है।

इसके अलावा, जोशीमठ पुलिस थाने में मंगलवार को एक और लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना में कार्यरत ऋत्विक कंपनी ने अपने एक और कामगार के लापता होने की सूचना थाने को दी है।

त्रासदी के बाद से अब तक 134 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि 58 शवों, 28 मानव अंगों तथा आपदा का शिकार हुए लोगों के 110 परिजनों के डीएनए नमूने देहरादून स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में मिलान के लिए भेज दिए गए हैं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर निजीकरण पर क्यों जोर दे रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी