शिमला। लाहौल स्पीति में एक पहाड़ के दरक जाने से बड़े पैमाने पर मलबा नदी में जा गिरा। इससे चेनाब नदी की धारा अवरुद्ध हो गई। इससे आसपास से निकाले गए 2,000 लोगों पर फिर कहर बरप गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार भूस्खलन के चलते सुदूर लाहौल स्पीति जिले में भूस्खलन से चेनाब नदी का बहाव ही अवरुद्ध हो गया है और इस भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से कहर बरप गया है। चेनाब नदी राज्य की सबसे बड़ी नदी है और इसे स्थान तौर पर चंद्रभागा के नाम से भी जाना जाता है। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और 2 हजार लोगों को इलाके से निकाल लिया गया है। धारा के अवरुद्ध हो जाने से झील बन जाने का खतरा पैदा हो गया है।