लीक हो गया छत्तीसगढ़ 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट

Webdunia
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 (16:00 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम आज स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के द्वारा घोषित करने से पहले ही लीक हो गया। मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है।
 
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री कश्यप को आमंत्रित किया गया था। कश्यप को सुबह नौ बजे परीक्षा परिणाम घोषित करना था, इसके लिए मंडल के सभाकक्ष में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। इसके लगभग एक घंटे पहले ही परीक्षा परिणाम लीक हो गया और कुछ समाचार माध्यमों और परीक्षा परिणाम जारी करने वाली वेबसाईटों में इसके बारे में ब्योरे आने लगे।
 
मंत्री कश्यप ने पत्रकारों के इस बारे में पूछे जाने पर परीक्षा परिणाम घोषित होने से घंटो पहले लीक किए जाने को काफी गंभीर बताया। उन्होने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच करवाई जाएगी और जो भी अधिकारी कर्मचारी इसके लिए दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
 
इस परीक्षा का परिणाम 61.04 प्रतिशत रहा। बालिकाओं ने इस बार भी हाईस्कूल की परीक्षा में बाजी मारी, जिनमें 62.06 प्रतिशत बालिकाओं ने और 59.86 प्रतिशत बालकों ने परीक्षा में सफलता हासिल की। प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान चेतन अग्रवाल, किरण पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल कुरूद जिला धमतरी ने हासिल किया।
 
 
कक्षा 10 वीं की मुख्य परीक्षा में तीन लाख 95 हजार 338 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जिनमें से तीन लाख 86 हजार 349 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, इनमें  एक लाख 79 हजार बालक और दो लाख सात हजार 349 बालिकाएं शामिल हैं। बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार दो लाख 35 हजार 773 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से 62.06 प्रतिशत बालिकाओं और 59.86 प्रतिशत बालकों को उत्तीर्ण घोषित किया गया। (वार्ता)  
Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख