Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई, डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी को किया निलंबित

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई, डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी को किया निलंबित

कीर्ति राजेश चौरसिया

, शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (17:22 IST)
छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजी मुकेश गुप्ता और नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रजनीशसिंह को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन उनके विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज किए जाने के बाद किया गया है।
 
नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले की जांच के लिए बनी एसआईटी ने दोनों के खिलाफ गुरुवार शाम को अपराध दर्ज किया था।
मुकेश गुप्ता ईओडब्ल्यू के डीजी थे। नई सरकार आने के बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया था।
 
हालांकि, उन्हें कोई विभाग नहीं दिया गया था। वहीं, धमतरी के एसपी रहे रजनीशसिंह को सरकार ने हाल ही में नारायणपुर ट्रांसफर किया था।
webdunia
शुक्रवार देर शाम उनका निलंबन आदेश तब जारी किया गया जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच चुके थे। दिल्ली जाने के ठीक पहले सीएम से अधिकारियों की चर्चा हुई। उसके बाद आदेश जारी हो गया।
 
निबंलन आदेश में ईओडब्ल्यू में दर्ज एफआईआर के हवाले से लिखा गया है कि उपरोक्त कृत्य अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 के नियम-3 का उल्लंघन है, इसलिए इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया में है। अत: दोनों आईपीएस अफसरों का निलंबित किया जाता है। निलंबन ‍अवधि में अधिकारियों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व राष्ट्रपति एरिआस पर लगा यौन उत्‍पीड़न का आरोप, पूर्व सुंदरी ने की शिकायत