उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री धामी ने हरिद्वार में कांवड़ियों के चरण पखारे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 31 जुलाई 2024 (13:03 IST)
Chief Minister Pushkar Singh Dhami News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आपदा ग्रस्त टिहरी जिले में एक राहत शिविर में रह रहे प्रभावितों से मुलाकात की तथा उन्हें हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों तथा विकलांगों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। दूसरी ओर, मुख्‍यमंत्री ने हरिद्वार में कांवड़ियों के चरण पखारे और उनका पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
  
राजकीय इंटर कॉलेज (विनक खाल) में बने अस्थायी राहत शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना तथा उनकी समस्यायें सुनी। इस राहत शिविर में 50 परिवार रह रहे हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि बादल फटने से सबसे ज्यादा प्रभावित तिनगढ़ गांव के विस्थापन की कार्रवाई शुरू हो गई है, जबकि अन्य गांवों में सर्वेक्षण के बाद योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार, स्कूल, पुल, तटबंध आदि के पुनर्निर्माण कार्यों को शीघ्रता से किया जाएगा और इसमें धन की कमी आड़े नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खतरे की जद में आने वाले मकानों को लेकर सजग रहने के निर्देश देते हुए जनप्रतिनिधियों को भी इसमें हर संभव मदद करने को कहा।
 
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को कोई दिक्कत न हो तथा उनके जनजीवन को पूर्व की भांति जल्द पटरी पर लाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने तोली गांव में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में जान गंवाने वाली महिला और उसकी पुत्री के लिए शोक भी व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने तिनगढ़ गांव का निरीक्षण भी किया।
 
टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि तिनगढ़ गांव के पुनर्वास के लिए भूगर्भीय सर्वेक्षण कर लिया गया है तथा भूमि चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जमीन की उपलब्धता के आधार पर धीरे-धीरे लोगों का पुनर्वास किया जाएगा। 
 
कांवड़ियों के चरण पखारे : मुख्‍यमंत्री धामी ने हरिद्वार में शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर व फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया। इस दौरान कई कांवड़ियों से बातचीत कर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में भी उनसे जानकारी हासिल की। धामी ने एक्स पर कहा- शिवभक्तों के चेहरों पर दिखा संतुष्टि का भाव साक्षात भगवान शिव के आशीर्वाद की अनुभूति कराता है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए जारी की 9 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानिए AAP के साथ गठबंधन की कहां तक पहुंची बात

Pakistan : इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर बवाल, PTI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

चंद्रमा पर हुआ था ज्वालामुखी विस्फोट, चीनी अंतरिक्ष मिशन से हुई पुष्टि

संदिग्ध मंकीपॉक्स मामले की हो रही जांच, सरकार ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं

अगला लेख