कर्नाटक के CM सिद्धारमैया का दावा, बोले- कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 12 मार्च 2025 (20:23 IST)
Chief Minister Siddaramaiah News : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी तथा वह और अगले 5 साल तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। सिद्धारमैया विधानसभा में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी सदस्यों को जवाब दे रहे थे, जो यह आरोप लगाते हुए विधानसभाध्यक्ष के आसन के सामने आ गए थे कि सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गारंटी समिति का अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त किया है, जो विधायकों और विधान पार्षदों के प्रति अनादर है। सिद्धारमैया ने विपक्ष को याद दिलाया कि वे हाल ही में चन्नपटना, शिगगांव और संदूर में विधानसभा उपचुनाव हार गए थे।
 
विपक्ष के नेता आर अशोक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार गलत मिसाल कायम कर रही है और अगली सरकार के लिए यह और भी चुनौतीपूर्ण होगा। मुख्यमंत्री ने उनकी दलील तत्काल खारिज कर दी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, हम नहीं जाएंगे। हम फिर से जीतेंगे। आप (चुनाव) नहीं जीत सकते। इसमें तो कुछ कहने की बात ही नहीं है। सिद्धारमैया ने विपक्ष को याद दिलाया कि वे हाल ही में चन्नपटना, शिगगांव और संदूर में विधानसभा उपचुनाव हार गए थे।
ALSO READ: सिद्धारमैया आग की तरह हैं, कोई छू नहीं सकता, जानिए किसने दिया यह बयान
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, आप लोगों ने विधानसभा चुनाव से पहले हमें चुनौती दी थी कि क्या हममें हिम्मत और ताकत है? आपने अपनी चुनौती का हश्र देखा। हम फिर से सत्ता में लौटेंगे और मैं वहां (अगले मुख्यमंत्री के रूप में) रहूंगा। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का यह जवाब उनके और राज्य के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच सत्ता को लेकर खींचतान के बीच आया है।
 
विपक्ष गारंटी क्रियान्वयन समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति से नाराज है और उसका कहना है कि इन समिति सदस्यों की जिला प्रशासन में विधायकों और एमएलसी से भी अधिक पकड़ है। पांच गारंटी योजनाएं हैं- 'गृह ज्योति' जिसके तहत प्रत्‍येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी, 'गृह लक्ष्मी' योजना जिसके तहत प्रत्‍येक परिवार की महिला मुखिया को 2000 रुपए दिए जाएंगे तथा 'अन्न भाग्य' जिसके तहत बीपीएल परिवार के प्रत्‍येक सदस्य को प्रति माह 10 किलोग्राम चावल दिया जाएगा।
 
'युवा निधि' योजना के तहत बेरोजगार स्नातकों को 3000 रुपए और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को दो वर्ष के लिए 1,500 रुपए (18-25 आयु वर्ग में) देने का वादा किया गया है तथा 'शक्ति' योजना के तहत कर्नाटक की महिलाओं को राज्य के भीतर सरकारी गैर-लक्जरी बसों में मुफ्त यात्रा की अनुमति दी गई है।
ALSO READ: MUDA scam में ED की बड़ी कार्रवाई, CM सिद्धारमैया की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त
कांग्रेस सरकार ने सभी जिलों में गारंटी क्रियान्वयन समिति का गठन किया है और क्रियान्वयन की निगरानी के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया है, जिस पर भाजपा ने आरोप लगाया कि यह सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा विधायकों के विशेषाधिकार का उल्लंघन है और कर्नाटक विधानसभा में दूसरे दिन भी अपना आंदोलन जारी रखा।
 
भाजपा ने बुधवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत को एक ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की अध्यक्षता में सरकार की पांच गारंटी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए गठित राज्य, जिला और तालुका-स्तरीय समितियों को रद्द करने का अनुरोध किया, उन्हें असंवैधानिक बताया।
 
दोपहर के भोजन के बाद विधानसभा में हंगामा जारी रहने पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि विधायकों के अधिकारों में कटौती नहीं की जाएगी और उनके विशेषाधिकारों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा। सिद्धारमैया ने कहा, हम भी विधायकों और एमएलसी का उतना ही सम्मान करते हैं जितना आप करते हैं, क्योंकि मैं भी एक विधायक हूं। इसलिए मैं कभी भी ऐसा कोई काम नहीं करूंगा, जो अपमानजनक हो।
ALSO READ: कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस, BJP पर CM सिद्धारमैया का आरोप, 50 विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए का ऑफर
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को अवसर देने और शासन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने की परंपरा शुरू से ही रही है, जो नई बात नहीं है, क्योंकि भाजपा ने भी सत्ता में रहते हुए ऐसा ही किया था। सिद्धारमैया ने प्रदर्शनकारी भाजपा विधायकों से कहा, क्या यह सत्ता का दुरुपयोग नहीं है, जब पार्टी कार्यकर्ताओं को बोर्ड और निगमों का अध्यक्ष बनाया जाता है? उन्हें कौन वेतन देता है? महाराष्ट्र में आपने आरएसएस कार्यकर्ताओं को सभी मंत्रियों का निजी सहायक बना दिया है।
 
इसके बाद भाजपा विधायकों ने नारेबाजी की, जिससे सदन की कार्यवाही और अधिक अव्यवस्थित हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा, हम क्रियान्वयन समिति में बदलाव नहीं करेंगे, लेकिन हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे, जिससे विधायक/एमएलसी का अपमान हो। उन्होंने प्रदर्शनकारी विधायकों से यह भी कहा कि वे जिले के उपायुक्तों और पंचायतों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से कहेंगे कि वे विधायकों और एमएलसी को प्राथमिकता दें।
 
भाजपा विधायक सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का बयान उनके आदेशों से अलग है। भाजपा नेता आर अशोक ने बताया कि शिवमोगा जिले के प्रभारी मंत्री मधु बंगरप्पा ने हाल ही में जिले के डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि जो भी 'विकास समिति का अध्यक्ष' है, उसके निर्देशों का पालन सभी स्कूलों और कॉलेजों में किया जाना चाहिए।
ALSO READ: CM सिद्धारमैया बोले- झूठे आरोपों पर नहीं दूंगा इस्तीफा, हम लोगों को बताएंगे सच्चाई
अशोक ने आरोप लगाया, ऐसे आदेशों का क्या औचित्य है? क्या यह विधायक/एमएलसी के विशेषाधिकार का उल्लंघन नहीं है? यह उल्लंघन है, जो अब से हर रोज होगा। हस्तक्षेप करते हुए विधानसभाध्यक्ष यूटी खादर ने कहा कि सिद्धारमैया ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह जिला प्रशासन को निर्देश देंगे कि वह ऐसा कुछ न करें जिससे विधायकों/एमएलसी का अपमान हो।
 
खादर ने कहा, आपने समिति के समक्ष पेश की गई कुछ व्यावहारिक समस्याओं को सामने रखा है। सत्र के बाद मुख्यमंत्री से चर्चा करें और उन्हें अपनी समस्याएं बताएं। वह उन्हें हल करने का प्रयास करेंगे। सिद्धारमैया ने विपक्षी विधायकों से वादा किया कि वह बुधवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद बैठक बुलाएंगे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा, अगर आपकी समस्याएं वास्तविक हैं तो मैं उन्हें हल करने की कोशिश करूंगा, लेकिन अगर आप कहते हैं कि कार्यकर्ताओं को गारंटी समिति का अध्यक्ष नहीं बनाया जाना चाहिए तो यह उचित नहीं है। अशोक ने कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को क्रियान्वयन समिति का अध्यक्ष बनाने के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी आपत्ति उन्हें एक कार्यालय देने और उन पर 18,000 से 20,000 रुपए प्रति माह खर्च करने पर है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Train Hijack : 30 पाक सैनिकों की हत्या, 214 यात्री बंधक, BLA ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, ट्रेन हाईजेक से जुड़ा अपडेट

JK के 2 संगठनों पर गृह मंत्रालय का सख्त एक्शन, UAPA के तहत लगाया बैन

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने की कहानी, Train के सुरंग में पहुंचते ही धमाका, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग

भारत में भी हो चुकी है Train Hijack की घटनाएं, 300-400 माओवादियों ने किया था ट्रेन पर कब्जा

BLA : पाकिस्तान की नाक में दम करने वाला बीएलए कितना घातक और किस उद्देश्य के लिए लड़ रहे हैं 6000 लड़ाके

सभी देखें

नवीनतम

मथुरा में भगवान कृष्ण नही पहनेंगे मुस्लिम हाथों से तैयार पोशाक, क्यों शुरू हुआ विरोध

मुख्यमंत्री योगी का मजाकिया अंदाज, बताया लोग क्‍यों रहते हैं अविवाहित

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आकंड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कामकाज व निजी जिंदगी के बीच संतुलन न होने से 52 प्रतिशत कर्मचारी बर्नआउट के शिकार

अगला लेख