चीनी लाइट नहीं, शासकीय कार्यालयों में जलेंगे दीए

Webdunia
सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (21:04 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिला प्रशासन ने इस दीपावली में रोशनी के लिए चीन निर्मित किसी भी लाइट का उपयोग नहीं करने का फैसला किया है।
 
बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने सोमवार को बताया कि ​जिला प्रशासन ने शासकीय कार्यालयों में मिट्टी के दीये जलाने और चाइनीज उत्पाद का प्रयोग नहीं करने के संबंध में निर्देश जारी किया है।
 
​राणा ने बताया कि हम दीपावली के अवसर पर अपने घरों के साथ अपने शासकीय कार्यालयों रोशनी करते हैं। जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि इस दीपावली में इन कार्यालयों में मिट्टी के दीये जलाए जाएं। यहां चीन से निर्मित किसी भी प्रकार के उत्पाद का प्रयोग न किया जाए।
 
कलेक्टर ने बताया कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि जिला मुख्यालय के साथ जिले के अन्य शहरों और कस्बे में भी चीन निर्मित किसी भी उत्पाद का उपयोग न हो।
 
राणा ने बताया कि इस फैसले का उद्देश्य स्थानीय कुम्हारों को बढ़ावा देना भी है, जो मिट्टी के दीये बनाते हैं। जिला प्रशासन ने कुम्हारों को 150 इलेक्ट्रिक चाक भी प्रदान किए हैं जिससे वे बेहतर तरीके से काम कर सके। इसके साथ ही इस दीपावली तक स्थानीय बाजारों में दीये बेचने वालों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेने का फैसला किया गया है।
 
इससे पहले मुख्यमंत्री रमन​ सिंह ने इस रविवार को आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियो वार्ता 'रमन के गोठ' में भी लोगों से दीपावली के मौके पर चीन के पटाखों और चीनी बिजली के सामानों का उपयोग नहीं करने की भी अपील की थी। उन्होंने श्रोताओं से दीपावली में गांव के बने मिट्टी के सामानों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख