कश्मीर में चोटी कटवा का आतंक, विरोध में हिंसा

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। कश्मीर में चोटी कटवा का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीनगर के कई इलाकों में चोटी काटे जाने के बढ़ते मामलों की वजह से अलगाववादियों द्वारा किए गए बंद के आह्वान के मद्देनजर कश्मीर में कई स्कूल लगातार दूसरे दिन भी बंद रहे। इस दौरान श्रीनगर के कुछ इलाकों में आज भी लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई, जबकि कई इलाकों में हिंसा भी हुई। 
 
श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नौहट्टा, खानयार, रैनवाड़ी, एमआरगंज, सफाकादल पुलिस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इलाकों में सावधानी को देखते हुए आवाजाही पर रोक लगा दी गई। करालखुद और माइसुमा थाना क्षेत्र में भी आंशिक रूप से धारा 144 लागू की गई थी। कश्मीर के डिविज़नल कमिश्नर बसीर खान ने बताया कि शैक्षणिक संस्थान दूसरे दिन भी बंद रहे। हालांकि परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आयोजित की गईं।
 
अब तक चोटी कटने की 100 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद एक महीने बाद भी किसी को इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। चोटी कटवा के आतंक से परेशान होकर पुलिस ने एक विशेष जांच दल गठित कर दोषी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 6 लाख रुपए इनाम की घोषणा की है।
 
जानकारी के अनुसार, ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के पुराने शहर के कुछ हिस्सों में लोगों ने चोटी काटने के मामलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया। इसके अलावा शहर के बाहरी नौगाम इलाके में भी लोगों ने जुमा नमाज के बाद प्रदर्शन करते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसूगैस का इस्तेमाल किया।
 
उतरी कश्मीर में बारामुला जिला के सोपोर कस्बे के मटू गांव में शुक्रवार को 40 वर्षीय महिला की अज्ञात लोगों द्वारा चोटी काटे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़पें हुईं। उक्त गांव में एक महिला घर की रसोई में काम कर रही थी जब कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर स्प्रे छिड़क दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में उसकी चोटी काट दी गई। उसको बेहोशी की हालत में ही उप जिला अस्पताल सोपोर पहुंचाया गया।
 
वहीं, घटना के तुरंत बाद सैकड़ों लोग सोपोर के मैन चौक में इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, पुलिस ने उनको खदेड़ने के लिए आंसूगैस का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। वहीं सोपोर कस्बे में घटना के खिलाफ हड़ताल भी रही।
 
इस दौरान दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिला के बटेंगु इलाके में लोगों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने चोटी काटने वाले मामलों में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसूगैस का इस्तेमाल किया। साथ ही राजमार्ग पर यातायात को बहाल कर दिया।
 
इसी दौरान अनंतनाग के लालचौक, मट्टन चौक, अच्छाबल अड्डा, काजी मोहल्ला और गंजीवाड़ा इलाकों में जुमा नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया। प्रदर्शनकारियों ने जामिया मस्जिद अनंतनाग से रैली निकाली। रैली के दौरान आजादी समर्थक और आतंकी जाकिर मूसा समर्थक नारेबाजी की गई। पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसूगैस का इस्तेमाल किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

MP : बाढ़ ने छीन ली 2 जिंदगियां, खेत तक चढ़ा नदी का पानी, एक-दूसरे से लिपटे मिले चाचा-भतीजे के शव

Donald Trump : भारत को डेड इकोनॉमी बताने वाले डोनाल्ड ट्रंप शायद वैश्विक एजेंसियों के ये आंकड़े देखना भूल गए

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

दोस्‍ती हो तो ऐसी, मैं मरूं तो आकर नाचना, दोस्‍त ने निभाया वादा, अंतिम संस्‍कार में नम आंखों से जमकर थिरका जिगरी यार

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

अगला लेख