Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार के जमुई में दो समुदाय के बीच झड़प, 150 से ज्यादा पर FIR, नीतीश समेत 3 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jamui Bihar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 17 फ़रवरी 2025 (14:19 IST)
2 communities clashed in Jamui Bihar: बिहार के जमुई जिले में दो समुदाय के बीच झड़प में नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
 
जमुई पुलिस अधीक्षक के कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक कि झाझा थाना क्षेत्र के गांव बलियाडीह में रविवार को जब एक समुदाय के लोग हनुमान चालीसा का पाठ कर वापस लौट रहे थे तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने ईंट-पत्थर, लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया जिसमें नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। इसमें कहा गया कि कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
 
150 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर : बयान में कहा गया कि इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं जिनमें से एक में 41 नामजद तथा 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी प्राथमिकी में 8 नामजद तथा 50 से 60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसमें कहा गया कि 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर : पुलिस ने बताया कि झाझा तथा जमुई में दोनों पक्षों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई है और शांति तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी निकाला। बयान के अनुसार सोशल मीडिया पर अफवाह न फैले इसके लिए इंटरनेट सेवा तत्काल बंद कर दी गई। बयान के मुताबिक पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं तथा संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा पुलिस बल तैनात हैं। आम लोगों से शांति बनाये रखने तथा अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है।
 
पुलिस अधिकारी निलंबित : बयान में कहा गया कि वरिष्ठ अधिकारियों को वास्तविक स्थिति की सूचना नहीं देने तथा वहां मौजूद होने के बावजूद स्थिति को संभालने में नाकाम रहने पर गश्त कर रहे पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। बयान में कहा गया कि अब स्थिति सामान्य है और असामाजिक तत्वों तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस कमरे में सुनाई देती है दिल की आवाज, जानिए दुनिया के सबसे शांत कमरे की हैरान करने वाली बातें