मेदिनीनगर। पूर्व रेल मंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के सर्किट हाउस के कमरे में मंगलवार सुबह अचानक शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए।
मंगलवार सुबह करीब 7:45 बजे जब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव परिसदन के अपने कमरे में नाश्ता कर रहे थे तभी वहां शार्ट-सर्किट से आग लग गई। लालू प्रसाद भी सुरक्षित कमरे से बाहर आ गए। आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि दिवार से सटे फंखे में अचानक शार्ट-सर्किट से आग लग गई थी। लालू के पास मौजूद उनके सेवादारों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया।
स्थानीय राजद नेताओं ने बताया कि इस दुर्घटना में लालू बाल-बाल बच गए, क्योंकि जहां वह नाश्ता कर रहे थे वहीं पास में ही आग लग गई थी।
उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चुनाव की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में अदालत में हाजिर होने के लिए मेदिनीनगर आए हुए हैं।