मुख्यमंत्री योगी पहुंचे कानपुर, जीका वायरस प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

सीएम योगी ने कहा कि पिछले एक महीने में 105 जीका वायरस पॉजिटिव केस मिले थे, डॉक्टरों के परिश्रम से उनमें से 17 केस निगेटिव हो गए हैं, बाकी 88 केस जो शेष हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। कानपुर में जीका वायरस के संक्रमण से वार्ड

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 10 नवंबर 2021 (16:58 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनाव से पहले प्रदेश में तूफानी दौरे कर रहे हैं। उन्होंने चुनावी दौरों की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले से की थी। इसी कड़ी में वे बुधवार को कानपुर पहुंचे। कानपुर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्र श्याम नगर का दौरा किया।

सीएम योगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि पिछले एक महीने में 105 जीका वायरस पॉजिटिव केस मिले थे, डॉक्टरों के परिश्रम से उनमें से 17 केस निगेटिव हो गए हैं, बाकी 88 केस जो शेष हैं, उनका इलाज किया जा रहा है। कानपुर में जीका वायरस के संक्रमण से वार्ड पांच प्रभावित है। श्याम नगर में स्वच्छता और सैनेटाइजेशन का कार्य प्रमुखता के साथ किया जा रहा है।

प्रशासन ने जीका वायरस की रोकथाम के लिए निगरानी समितियां बढ़ा दी हैं, जो घर-घर जाकर लोगों का हालचाल पूछ रही हैं, पीड़ितों की हालत का जायजा ले रही हैं। वहीं सरकार की तरफ से मेडिकल एक्सपर्ट बढ़ाए जा रहे हैं। फिलहाल कानपुर में स्थितियां नियत्रंण में हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीका से बचाव के उपायों की केडीए सभागार में समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने बैठक में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि जीका वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। आप सभी लोगों को जागरूक करें और पूरी लगन के साथ से फागिंग, सैंपल की जांच करवाएं।

जो भी व्यक्ति संक्रमित मिलता है या उसमें लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें बिना देरी किए आइसोलेट किया जाए। मच्छरों के साथ ही लार्वा को नष्ट करने के लिए पूरे 10 वार्डों में फागिंग की जाए, हर वार्ड के लिए अलग से एक नोडल अधिकारी नियुक्त हो। है। वहीं शहरी क्षेत्र में एक डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाया जाए, ताकि जीका वायरस पीड़ितों को उपचार मिल सके।

चुनावी बिसात बिछाते हुए योगी ने पूर्ववर्ती सपा सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछली सरकारों के भ्रष्ट और लापरवाह रवैए के कारण कानपुर मेट्रो का काम देरी से शुरू हो पाया है। आगामी चार से छह सप्ताह के भीतर कानपुरवासी सुगम मेट्रो में सफर करेंगे, जिसके लिए वे कानपुर के नागरिकों को बधाई देते हैं। कानपुर में मेट्रो के संचालन के बाद जाम और प्रदूषण से शहर को मुक्ति मिलेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, संविधान देश का सबसे पवित्र ग्रंथ

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख