रात 12 बजे एक्शन में आए कम्प्यूटर बाबा, नर्मदा तट पर जब्त किए 3 करोड़ के डंपर

कीर्ति राजेश चौरसिया
रविवार, 22 दिसंबर 2019 (12:17 IST)
रायसेन। नदी न्यास के अध्यक्ष और महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी के अलीगंज के सिवनी घाट से रात 12 बजे पुलिस बल के साथ करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कम्प्यूटर बाबा ने 4 पोकलेन 1 जेसीबी मशीन सहित एक डंपर को जब्त किया।
 
पकड़ी गई मशीनों की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है। खनिज माफिया इन मशीनों के द्वारा नर्मदा नदी से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे। कम्प्यूटर बाबा जब इस कार्रवाई को करने पहुंचे तो वहां खनिज माफिया में हड़कंप मच गया और सैकड़ों डंपर यहां वहां भागते नजर आए। कम्प्यूटर बाबा ने जब्त मशीनों का पंचनामा बनवा कर पुलिस प्रशासन और तहसीलदार के हवाले कर दिया।
 
कार्रवाई के दौरान कम्प्यूटर बाबा की टीम सिवनी घाट पर पहुंची तो खनिज माफियाओं में हड़कंप मच गया और सभी लोग अपने वाहन छोड़कर भाग गए। इसके बाद कम्प्यूटर बाबा ने तहसीलदार और मीडियाकर्मियों के साथ पंचनामा बनवाया और चार पोकलेन मशीन एक जेसीबी और एक डंपर जब्त कराया जिनकी कीमत करीब 3.30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
 
ये सभी मशीनें रसूखदार नेताओं की बताई जा रही हैं जिन्हें छुड़ाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के पास रात में ही फोन आने लगे। इस कार्रवाई में रायसेन खनिज विभाग नदारद रहा और खनिज विभाग की टीम ने निष्क्रियता दिखाई। इस पर कम्प्यूटर बाबा ने गुस्सा भी जाहिर किया।
 
कम्प्यूटर बाबा के अभी तक के दौरों के दौरान यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इस कार्रवाई के बाद खनिज माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसी भी कीमत पर मां नर्मदा में अवैध उत्खनन मशीनों द्वारा नहीं होने देगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रील्‍स, ब्‍यूटी पार्लर और दहेज के एंगल में उलझी निक्‍की भाटी की मौत की कहानी

मोदी जी! आपसे यह उम्मीद नहीं थी, आपने बंगाल के लोगों को चोर कहा

किसान ने धूमधाम से मनाया बछड़े का जन्मदिन, खुशी से झूम उठा गांव

कपिल सिब्बल का अमित शाह से सवाल, धनखड़ जी अस्पताल में हैं या योग कर रहे हैं

क्‍लब में मिली लड़की के हनीट्रैप से ऐसे शिकार हुए भूपेंद्र रघुवंशी

सभी देखें

नवीनतम

भारत पर 50% टैरिफ से ट्रंप ने उठाया आत्मघाती कदम, अमेरिकी अर्थशास्त्री की रिपोर्ट

पहले जेब से पैसे, बाद में रिम्बर्समेंट, क्या बंद होगी कैशलेस इलाज की सुविधा, क्या है विवाद?

ट्रंप ने फिर किया भारत- पाकिस्तान के बीच न्यूक्लियर वॉर रोकने का दावा

वैष्णो देवी मंदिर के पास भूस्खलन से तबाही, मरने वालों की संख्या 30 हुई

भारत पर 50% टैरिफ के बाद अब ट्रंप ने कहा, बीजिंग को बर्बाद भी कर देंगे

अगला लेख