कश्मीर में अनलॉक को लेकर असमंजस की स्थिति, बिना वैक्सीनेशन वाले दुकानदार और ड्राइवर रहेंगे घरों में

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 31 मई 2021 (17:12 IST)
जम्मू। एक महीने के लॉकडाउन के उपरांत कश्मीर में अनलॉक को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यही नहीं, प्रशासन का निर्देश पब्लिक ट्रांसपोर्ट के वाहन चालकों और दुकानदारों के लिए गले की फांस बन गया है।

ALSO READ: अनलॉक से पहले गृहमंत्री ने चेताया,बाजार खुलने का इंतजार कोरोना भी कर रहा है!
दरअसल, कश्मीर वादी में प्रशासन ने रोटेशन के आधार पर दुकानें खोलने की अनुमति देने के साथ ही एक अजीब-सी शर्त रख दी कि जिन दुकानदारों ने वैक्सीनेशन करवा ली हुई है, वे ही अपनी दुकानें खोल सकते हैं। इसी प्रकार का आदेश मेटाडोर तथा बस चालकों के लिए भी जारी किया गया है।

ALSO READ: महाराष्ट्र में 15 जून तक बढ़ा कोरोना लॉकडाउन, जानें गाइडलाइन
 
यही कारण था कि कश्मीर वादी में आज सोमवार को अनलॉक के निर्देशों के बावजूद कई इलाकों में अनुमति के बावजूद दुकानें नहीं खुली थीं और कई इलॉकों में न ही बसें चल पाई थीं और न ही मेटाडोर। हालांकि प्रशासन ने यात्री बसों व मेटाडोरों के लिए चालकों व कंडक्टरों के लिए वैक्सीनेशन की शर्त तो रखी थी, पर यह स्पष्ट नहीं था कि दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी वैक्सीनेशन जरूरी है। यही नहीं, इस शर्त के मुताबिक दुकान खोलने व वाहन चालकों के लिए दोनों इंजेक्शन लगावाने जरूरी हैं या एक से ही काम चल जाएगा, इसके प्रति भी कोई स्पष्टीकरण नहीं था।
 
इतना जरूर था कि प्रदेश में जम्मू संभाग में ऐसा कोई निर्देश नहीं होने के कारण अनलॉक के पहले ही दिन रोटेशन के आधार पर दुकानें व बाजार खुले थे और इक्का-दुक्का यात्री बसें व मेटाडोर भी नजर आई थीं। अनलॉक का पहला दिन होने के कारण बाजारों में भीड़ देखी जा रही थी और साथ ही लापरवाही भी। यह लापवरावाही लोगों द्वारा मास्क न पहनने से सामने आ रही थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

पर्यावरण विभाग पर भारी अफसरशाही, सिया अध्यक्ष-प्रमुख सचिव के बीच चरम पर टकराव, FIR की सिफारिश

कैसा होता है 'मांसाहारी दूध' और क्यों है भारत और अमेरिका के बीच विवाद का कारण

कौन हैं ग्रैंड मुफ्ती ऑफ इंडिया जिन्होंने रुकवाई नर्स निमिषा प्रिया की फांसी? पहले भी रह चुके हैं चर्चा में

ट्रंप की चेतावनी के बाद मुश्किल में यूक्रेन, हमले तेज कर सकता है रूस

Odisha : कॉलेज छात्रा की मौत पर बीजद के बालासोर बंद से जनजीवन प्रभावित

अगला लेख