कांग्रेसियों ने ऋषि कपूर के नाम किया सार्वजनिक शौचालय!

Webdunia
मंगलवार, 24 मई 2016 (13:07 IST)
ट्विटर पर गांधी परिवार के नाम पर सड़कें, एयरपोर्ट और पब्लिक प्लेस के नामकरण का विरोध जताने वाले बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर को कांग्रेस समर्थकों ने अनोखे अंदाज में जवाब दिया है। अंग्रेजी अखबार डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एक शौचालय का नाम ऋषि कपूर रख दिया गया है। इलाहाबाद के शिवाजी पार्क स्थित एक सुलभ शौचालय का नाम ऋषि कपूर रखा गया है। 
 

ऋषि के बयानों का विरोध जताने के लिए इलाहाबाद में कांग्रेस समर्थकों ने टॉयलेट का नाम ऋषि कपूर रखा है। ऋषि कपूर ने अपने पूर्व के एक बयान में गांधी परिवार पर जबर्दस्त रुप से कटाक्ष किया था। 

उल्लेखनीय है कि कुछ  दिन पहले ऋषि कपूर ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, ‘हमें देश की महत्वपूर्ण संपत्तियों के नाम उन लोगों के नाम पर रखने चाहिए जिन्होंने समाज के विकास में योगदान दिया है। हर चीज गांधी के नाम? मैं सहमत नहीं हूं। सोचना लोगों।’ अभिनेता ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कांग्रेस के शासन के दौरान देश की सभी बड़ी संपत्तियों के नाम गांधी परिवार के नाम पर रखे जाने की आलोचना की थी। 
 
अभिनेता अनुपम खेर और अन्य कई हस्तियों ने ऋषि के इन सिलसिलेवार ट्वीट का समर्थन किया था। ऋषि कपूर ने बीते 17 मई को सोशल साइट ट्विटर पर लिखा था कि कांग्रेस सरकार में गांधी परिवार के नाम पर रखे गए राष्ट्रीय संपत्तियों के नाम बदलने चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा था कि, ‘बाप का माल समझ रखा था?’ और यह भी कहा था कि उनके नाम पर कोई सार्वजनिक स्थान क्यों नहीं।  
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख