हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक सर्कस

नायब सिंह सैनी होंगे राज्य के नए CM

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 12 मार्च 2024 (14:45 IST)
Harana Politics : कांग्रेस ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे से जुड़े घटनाक्रम को लेकर मंगलवार को दावा किया कि पहले से तय पटकथा के अनुसार यह राजनीतिक सर्कस शुरू हुआ है ताकि जाति विभाजन के आधार पर वोट बांटा जा सके।
 
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके साथी कैबिनेट मंत्रियों ने प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को मंगलवार को इस्तीफा दे दिया और पार्टी विधायक दल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नायब सैनी को अपना नया नेता चुना है जो राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

ALSO READ: कौन हैं हरियाणा के नए CM नायब सैनी, माने जाते हैं खट्टर के खास?
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि हरियाणा में पूर्व निर्धारित स्क्रिप्ट के आधार पर हरियाणवियों को जाति के विभाजन में बांट वोट बटोरने का राजनीतिक सर्कस शुरू। साढ़े नौ साल की खट्टर सरकार की नाकामी और नकारापन से बचने के लिए गठबंधन तोड़ने का पूर्व निर्धारित ड्रामा। आधे अब भाजपा में और आधे जजपा में। सारे पापों का ठीकरा जजपा पर मंड नया शगूफा छोड़ा जाएगा।
 
उन्होंने दावा किया, 'लोगों को पिछले कुकर्म भुलाने, 10 सालों की पिछली जन विरोधी नीतियों - फैसलों से भटकाने के लिये पाप के टोकरे पर नया लेबल चिपकाया जाएगा। जजपा को अलग चुनाव लड़वाया जाएगा ताकि वोट विभाजन की नई बिसात बिछायी जाये। शायद जजपा नेताओं पर मुकदमे भी दर्ज किए जाएं ताकि सहानुभूति फैक्टर बनाया जा सके। खूब इल्ज़ाम लगेंगे, पत्रकार सम्मेलन होंगे, जलसे-जुलूस होंगे।'
 
 
उन्होंने दावा किया कि सच ये है कि शकुनि की चौपड़ बिछा रही भाजपा के पास न साल 2019 में बहुमत था, न आज है। भाजपा ने साल 2019 में भी प्रजातंत्र का चीरहरण कि जनमत के विरुद्ध सरकार बनाई थी, वो आज भी यही कर रहे हैं। साल 2014 व साल 2019 में भी भाजपा का सत्ता प्राप्ति का तरीक़ा जातिगत विभाजन था, आज भी वही है और भविष्य भी यही।
 
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह वक्त बदलाव का है और जो हरियाणा में देखने को मिल रहा है वही पूरे देश में होने जा रहा है। रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में कहा, वक्त है बदलाव का। जो भगदड़ आज हम हरियाणा में देख रहे हैं, वो किसान, नौजवान व पहलवान के दबाव में हो रही है और यही देश में भी होने जा रहा है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख