Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में कांग्रेस ने किया LPG की कीमतों का‍ विरोध, महंगाई पर बनाए डाक टिकट

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में कांग्रेस ने किया LPG की कीमतों का‍ विरोध, महंगाई पर बनाए डाक टिकट
, सोमवार, 6 सितम्बर 2021 (19:46 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को कहा कि उन्होंने रसोई गैस की कमरतोड़ महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए डाक विभाग की 'माय स्टाम्प' योजना के तहत 2 खास डाक टिकट बनवाए हैं।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि इनमें से एक डाक टिकट पर वह कार्टून छपा है, जिसमें एक परेशान आम आदमी रसोई गैस सिलेंडर पर सवार 'महंगाई की डायन' को ढोता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेताओं के मुताबिक दूसरे डाक टिकट पर रसोई गैस सिलेंडर की तस्वीर पर 'अबकी बार, 1,000 पार' का नारा लिखकर इस घरेलू ईंधन के दाम लगातार बढ़ाए जाने की ओर ध्यान खींचा गया है।
ALSO READ: इंदौर में बना एक और रिकॉर्ड, महिला ड्राइवर ने चलाई AICTSL की बस
कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा की मौजूदगी में दोनों डाक टिकट मीडिया के सामने पेश किए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल ने बताया कि हमने खासकर रसोई गैस की कमरतोड़ महंगाई पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए डाक विभाग की माय स्टाम्प योजना के तहत निर्धारित शुल्क चुकाकर ये दोनों डाक टिकट बनवाए हैं।
ALSO READ: इंदौर की सराफा चौपाटी पहली बार बनी क्लीन स्ट्रीट फूड हब, 56 दुकान को यह तमगा दूसरी बार
उन्होंने कहा कि रसोई गैस और आम जरूरत की अन्य चीजों की आसमान छूती महंगाई पर विरोध जताने के लिए राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ता दोनों डाक टिकट लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठियां भेजने का अभियान शुरू करेंगे। इस बीच डाक विभाग के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि वे कांग्रेस द्वारा मीडिया के सामने पेश दोनों डाक टिकटों के बारे में संबंधित अफसरों से जानकारी ले रहे हैं।

गौरतलब है कि डाक टिकटों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग 'माय स्टाम्प' योजना चला रहा है। 'माय स्टाम्प', निजी पसंद पर आधारित (पर्सनलाइज्ड) डाक टिकटों की शीट है। इस योजना के जरिए ग्राहक निर्धारित शुल्क चुकाकर डाक टिकट पर अपनी या अपने प्रियजनों की तस्वीर अथवा धरोहर भवनों, उनके प्रतीक चिह्नों आदि की फोटो छपवा सकते हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑटो पर लिखे ‘दि अलकेमिस्ट’ नाम ने ऑटो चालक को रातोंरात सुर्खियों में ला दिया...