Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रयागराज : दलित किशोरी का धर्मांतरण कर केरल में आतंकी बनाने की साजिश! पीड़िता की सहेली और उसका साथी गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Conspiracy to convert a Dalit teenager girl into a terrorist in Kerala

हिमा अग्रवाल

, सोमवार, 30 जून 2025 (20:47 IST)
Prayagraj Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के फूलपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक दलित किशोरी को उसकी सहेली बहला-फुसलाकर ले गई और उसका ब्रेनवॉश करके उसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल करने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के मुताबिक दलित किशोरी की सहेली दरकशा और उसके एक साथी धोखे से उसका धर्मांतरण करके मुस्लिम बनाने का प्रयास कर रहे थे, साथ ही उसको आतंकी संगठन में शामिल करने की योजना थी। दलित किशोरी को कुछ संदेह हुआ और वह वहां से चकमा देकर फरार हो गई। पुलिस के पास पहुंचने पर उसने आपबीती सुनाई, इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों दरकशा नाम की युवती और मोहम्मद कैफ नामक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित किशोरी और दरकशा आपस में सहेली थीं और बीते कुछ दिन पहले वह फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। इसी दौरान दरकशा ने पीड़ित किशोरी को कैफ से मिलवाया। बातचीत के सिलसिले के बाद दरकशा पीड़ित किशोरी को कैफ के साथ अब प्रयागराज ले गई, उसके बाद उसे वहां से दिल्ली लाया गया और फिर उसको केरल के त्रिशूर पहुंचा दिया गया।
ALSO READ: मॉल में धर्मांतरण की कोशिश, ईसाई धर्म प्रचार सामग्री मिली, कर रहे थे हिंदू धर्म की बुराई, FIR दर्ज
पीड़िता के मुताबिक केरल में कुछ मौलानाओं के बीच उसे रखा गया, इस्लाम धर्म की अच्छाइयों को बताकर ब्रेनवॉश करते हुए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। किशोरी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसे केरल में लालच दिया गया कि वह देश विरोधी गतिविधियों में उनका साथ दें, जिसके बदले में मोटी रकम दी जाएगी।

इसी दौरान पीड़िता को मानसिक रूप से प्रभावित करने की कोशिश की गई। लेकिन जब उसे इस बात का अहसास हुआ कि उसे जिहाद में फंसाकर किसी बड़ी साजिश में शामिल करने की कोशिश हो रही है, वह डर गई। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और मौका देखकर वहां से भागने में कामयाब रही। वह एक रेलवे स्टेशन पर पहुंची, रेलवे पुलिस ने उसे बिना टिकट के पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।
ALSO READ: MP : धर्मांतरण कराने वालों को होगी फांसी की सजा, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
पुलिस के जरिए परिवार से बातचीत हुई। जिसके बाद पीड़ित लड़की को प्रयागराज पुलिस की मदद से केरल से वापस लाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़िता की दोस्त दरकशा एक गिरोह में शामिल है, जो गरीब और दलित लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका ब्रेन वाश कर धर्म परिवर्तन कराता है। जिसके बाद यह गिरोह उन्हें आतंकी गतिविधियों में भी शामिल करा देता है। फुलपुर पुलिस ने आरोपी दरकशा और उसके साथी कैफ को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की देखरेख में रखा गया है।

प्रयागराज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फूलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। आरोपी दरकशा और कैफ से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वे किस नेटवर्क से जुड़े थे और इस साजिश में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
ALSO READ: महाराष्ट्र में जबरन धर्मांतरण, लव जिहाद पर बनेगा नया कानून, सरकार ने बनाई 7 सदस्यीय कमेटी
इस घटना ने न केवल प्रयागराज बल्कि पूरे प्रदेश को हिला दिया है। यह मामला सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें धर्मांतरण और आतंकवाद से जुड़े संगठनों की भूमिका सामने आ सकती है। इस मामले को एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) को भी सौंपा जा सकता है, ताकि इस नेटवर्क का पूरी तरह से पर्दाफाश हो सके।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झरने में बही 6 लड़कियां, ऐसे बची जान, रेस्क्यू का वीडियो आया सामने