Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौत का दावा- 1 लाख रुपए आया बिजली बिल, HPSEBL ने दिया यह जवाब...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kangana Ranaut

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शिमला , बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (22:24 IST)
Kangana Ranaut News : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के इस दावे को बुधवार को खारिज कर दिया कि मनाली में उनके ‘खाली’ पड़े घर का एक महीने का बिजली बिल लगभग एक लाख रुपए का आया है। एचपीएसईबीएल ने कहा कि 90,384 रुपए का बिल 2 महीने का है, जिसमें पुराना बकाया भी शामिल है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में हाल ही में आयोजित एक जनसभा में बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की आलोचना की थी। इस जनसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रसारित किया जा रहा है।
 
वीडियो में कंगना यह कहती नजर आ रही हैं, मुझे मनाली स्थित अपने घर के लिए एक महीने का एक लाख रुपए का बिजली बिल मिला है। मैं तो वहां रहती भी नहीं हूं। कितनी खराब स्थिति है। एचपीएसईबीएल ने कंगना के दावे को पूरी तरह से गलत और भ्रामक करार देते हुए एक बयान में कहा कि 90,384 रुपए का बिल दो महीने (जनवरी और फरवरी 2025) का है, जिसमें 32,287 रुपए का पिछला बकाया भी शामिल है।
बयान में कहा गया है कि कंगना ने अक्टूबर से दिसंबर तक के अपने बिल का समय पर भुगतान नहीं किया। एचपीएसईबीएल ने कहा कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर, 2024 के लिए कंगना के आवास का कुल बिजली बिल 82,061 रुपए था, जिसका भुगतान समय पर नहीं किया गया।
उसने कहा, जनवरी और फरवरी के बिल का भुगतान 28 मार्च को किया गया था, इस दौरान कुल खपत 14,000 यूनिट थी। इस प्रकार स्पष्ट होता है कि कंगना के आवास पर मासिक बिजली खपत बहुत अधिक थी, जो औसतन 5,000 यूनिट से 9,000 यूनिट तक थी। उन्हें बिजली बिल पर हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी भी मिलती है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद है : कंगना रनौत