Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद, हमले में 3 लोग घायल

हमें फॉलो करें दिल्ली में पालतू कुत्ते को लेकर विवाद, हमले में 3 लोग घायल
, सोमवार, 4 जुलाई 2022 (17:03 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक पालतू कुत्ते को लेकर हुए झगड़े में पड़ोसी ने लोहे के पाइप से हमला कर 3 लोगों को घायल कर दिया।यह सब उस वक्त शुरू हुआ जब परिवार का एक पालतू कुत्ता व्यक्ति पर भौंकने लगा, जिसके बाद व्यक्ति ने कुत्ते पर हमला कर दिया।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह सब उस वक्त शुरू हुआ जब परिवार का एक पालतू कुत्ता व्यक्ति पर भौंकने लगा, जिसके बाद व्यक्ति ने कुत्ते पर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार, रविवार की सुबह धर्मवीर दहिया नामक व्यक्ति कुछ आवारा कुत्तों के साथ सड़क पर टहल रहा था तभी पश्चिम विहार के ब्लॉक-ए निवासी का एक पालतू कुत्ता उस पर भौंकने लगा। अचानक दहिया ने कुत्ते की पूंछ पकड़कर उसे दूर फेंक दिया।

कुत्ते का मालिक 25 साल का रक्षित अपने कुत्ते को बचाने आया लेकिन दहिया ने कुत्ते पर फिर हमला किया, लेकिन कुत्ते ने दहिया को काट लिया। इससे दहिया और रक्षित के बीच मामूली धक्कामुक्की हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद दहिया लोहे का पाइप लेकर मौके पर वापस आया और कुत्ते के सिर पर वार कर दिया।

उसने एक अन्य पड़ोसी 53 वर्षीय हेमंत और रक्षित को भी पाइप से मारा। अधिकारी ने बताया कि बाद में दहिया हमले में इस्तेमाल पाइप को वापस लेने के लिए रक्षित के घर में घुस गया और इस प्रक्रिया में उसने 45 साल की रेणु नामक महिला को भी मारा।

उन्होंने कहा कि सभी घायलों की चिकित्सा जांच की गई है, जबकि दहिया कुत्ते के काटने के कारण पार्क अस्पताल, ख्याला पहुंचा।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि रक्षित के बयान के आधार पर पश्चिम विहार पूर्व पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 451 (जबरन घर में घुसना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों की प्रमाणिकता देखी जा रही है।(भाषा) 
File photo

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान में बैंक में घुसे हथियारबंद बदमाश, कर्मचारियों को बंधक बनाकर नकदी व सोना लूटा