कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण के शुक्रवार को एक दिन में 6910 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 43 हजार 795 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
इसके अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 26 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,506 हो गई। बुलेटिन के अनुसार कोलकाता में एक दिन में सबसे अधिक 1,844 नए मामले सामने आए और 9 और लोगों की मौत हुई।
इस महामारी से 2,818 और लोग स्वस्थ हुए। पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार से कोविड-19 के लिए 40,153 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 97,15,115 जांच की जा चुकी है।