श्रद्धा वालकर हत्याकांड : अदालत ने आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ाई

Webdunia
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (17:59 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 4 दिन के लिए बढ़ा दी।इससे पहले, एक अदालत ने 23 दिसंबर को पूनावाला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने कहा, मैं पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा रहा हूं। आरोपी को 10 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से मेरे सामने पेश किया जाए। इससे पहले, एक अदालत ने 23 दिसंबर को पूनावाला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था।

क्या है पूरा मामला : गत 12 नवंबर 2022 को दिल्ली पुलिस ने साउथ दिल्‍ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए। इसके बाद कई दिन तक टुकड़ों को घर के फ्रिज में रखा।

आफताब ने श्रद्धा की हत्‍या 18 मई 2022 की शाम को की थी। आफताब ने सिर्फ श्रद्धा के टुकड़े ही नहीं किए बल्कि बड़ी बेरहमी से उसके शरीर के टुकड़ों को बाहर ले जाकर रात के समय फेंका जाता था। श्रद्धा और आफताब का रिश्ता साल 2019 में शुरू हुआ था।

जब 1 सप्ताह तक श्रद्धा से उसके परिवार की कोई बातचीत नहीं हुई तब उसके पिता विकास वालकर परेशान हो गए और श्रद्धा की तलाश में वे दिल्ली चले आए। श्रद्धा के पिता उसके फ्लैट में भी गए, लेकिन फ्लैट में ताला होने की वजह से उन्‍होंने महरौली के पुलिस थाने में अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बाद में पुलिस ने जब अपनी जांच-पड़ताल शुरू की तो उन्हें श्रद्धा के हत्याकांड की खबर मिली। आरोप है कि श्रद्धा आफताब से शादी करना चाहती थी, लेकिन आफताब ऐसा नहीं चाहता था। इसीलिए उसने गुस्से में आकर श्रद्धा को मार दिया और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख