अभिनेता जीतेंद्र पर रिश्तेदार ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Webdunia
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (08:25 IST)
शिमला। अभिनेता जीतेंद्र पर उनकी एक रिश्तेदार ने 47 वर्ष पहले यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। हालांकि साठ के दशक के स्टार अभिनेता रहे जीतेंद्र ने आरोप को निराधार और बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया।
 
शिकायतकर्ता ने हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को दी गई शिकायत में कहा है कि घटना शिमला में जनवरी 1971 में हुई थी जब वह 18 वर्ष की थीं जबकि अभिनेता की आयु 28 वर्ष थी।
 
शिकायतकर्ता ने कहा कि जितेंद्र ने पीड़ित के लिए नई दिल्ली से शिमला आने की व्यवस्था की थी ताकि वह उस सेट पर आ सके जहां वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
 
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि रात में शिमला पहुंचने पर जीतेंद्र नशे की हालत में उसके कक्ष तक पहुंचे तथा दो बिस्तरों को आपस में जोड़ा और उसका यौन उत्पीड़न किया। अभिनेता ने इस बात से इनकार किया कि ऐसी कोई घटना हुई थी।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है क्योंकि शिकायत डीजीपी को ईमेल की गई है। जितेंद्र के वकील रिजवान सिद्दिकी ने मुम्बई में जारी एक बयान में कहा कि आरोप निराधार और बेतुका है। 
 
उन्होंने एक बयान में कहा कि सबसे पहले मेरे मुवक्किल ऐसी किसी भी घटना से इनकार करते हैं। इसके अलावे ऐसे निराधार, बेतुके और मनगढ़ंत दावों पर किसी अदालत या कानून प्रवर्तन एजेंसी द्वारा लगभग 50 वर्ष के अंतराल के बाद गौर नहीं किया जा सकता। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

LIVE: वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी बंपर जीत की ओर

इंदौर शहर में बंद कपड़ा मिलों के परिसर में स्थित पेड़ों और जल स्रोतों का संरक्षण के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

अगला लेख