Pune Girl Attack : पुणे में दिल्ली जैसी वारदात, सनकी आशिक ने लड़की पर हंसिए से किया हमला, दरिंदे से भिड़े राहगीर

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2023 (22:52 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को एक युवती (19) पर उसके दोस्त ने दिनदहाड़े कथित तौर पर हमला कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सदाशिव पेठ के पेरुगेट इलाके में सुबह करीब 10 बजे हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित युवती दोनों एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे और युवती ने हाल में उससे बात करना बंद कर दिया था।
 
पुलिस उपायुक्त (जोन 1) संदीप सिंह गिल ने कहा कि आज सुबह युवक उस समय युवती के पास पहुंचा, जब वह अपने एक अन्य दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर सवार थी। युवक ने युवती से बात करने की कोशिश की लेकिन युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया। इससे नाराज आरोपी ने एक धारदार हथियार निकालकर युवती पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के पुरुष मित्र ने बीचबचाव किया और हमलावर को रोकने का प्रयास किया और इस बीच युवती किसी तरह से वहां से भागने में कामयाब रही। अधिकारी ने कहा कि हमलावर ने युवती का पीछा किया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया। अधिकारी ने कहा कि युवती को सिर और हाथ में चोट लगी है और उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
 
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि युवती अपने दोस्त के साथ दोपहिया वाहन पर बैठी है जबकि आरोपी सड़क पर चलते हुए उससे बात कर रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि दोपहिया वाहन चला रहा युवक आरोपी का विरोध करने के लिए वाहन से उतरता है लेकिन आरोपी बैग से एक धारदार हथियार निकाल लेता है और युवती का पीछा करने से पहले उसके मित्र पर हमला करता है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।(भाषा)

Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रॉबर्ट वाड्रा से ED की साढ़े 5 घंटे की पूछताछ, जानिए कौनसे दागे सवाल

मुर्शिदाबाद हिंसा पर UP सीएम के बयान पर भड़कीं ममता बनर्जी, बताया सबसे बड़ा भोगी

दामाद के साथ क्यों भागी थी सास, सुनाई पूरी कहानी, पति को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा

चीन को भारी पड़ा अमेरिका को जवाब देना, अब ट्रंप सरकार ने लगाया 245% टैरिफ

मुर्शिदाबाद दंगा में भाजपा-BSF की मिलीभगत, बांग्लादेशी घुसपैठिए बुलाकर दंगे करवाए, ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप

सभी देखें

नवीनतम

दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड, आप ने सौंपी थी गुजरात की जिम्मेदारी?

रूस पर बड़ा साइबर हमला, एनोनिमस ने ट्रंप की फाइल समेत 10TB डेटा चुराया

चीन ने ईरान से खरीदा कच्चा तेल, अमेरिका ने रिफाइनरी पर लगाया प्रतिबंध

अमित शाह ने मध्यप्रदेश में CRPF के स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत, परेड का किया निरीक्षण

Weather Updates: चिलचिलाती धूप से लोगों का बुरा हाल, IMD का अलर्ट

अगला लेख