पेट पर पट्टी बांधी, गर्भवती हुई और चुराया बच्चा...

Webdunia
रविवार, 5 अक्टूबर 2014 (15:19 IST)
मेरठ। संतान की चाहत में एक महिला ने पहले तो अपने पेट पर पट्टी बांध कर गर्भवती होने का नाटक किया और फिर अस्पताल से एक बच्ची चुरा कर स्वयं उसे जन्म देने की बात फैला दी। बहरहाल, यह जोड़ा अब जेल में है।
 
सरधना पुलिस के अनुसार नगर स्थित कृपाओं के माता अस्पताल में भर्ती चंकबंदी निवासी दीपक की पत्नी साक्षी ने एक अक्तूबर को एक पुत्री को जन्म दिया था। तीन अक्तूबर की शाम अज्ञात महिला इस बच्ची को खिलाने के बहाने लेकर फरार हो गई।
 
काफी देर तक महिला के नहीं लौटने पर अस्पताल प्रबन्धन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को एक मुखबिर से पता चला कि भाटवाड़ा गांव निवासी संग्रह अमीन नेमचंद की पत्नी सुशीला ने उसी रात एक बच्ची को जन्म दिया था, जिस शाम को साक्षी की पुत्री का अपहरण हुआ था।
 
पुलिस ने शक के आधार पर नेमचंद और उसकी पत्नी सुशीला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो असलियत सामने आई।
 
नेमचंद और उसकी पत्नी सुशीला द्वारा दर्ज बयान के हवाले से पुलिस ने बताया कि विवाह के 30 साल हो गए लेकिन इस दंपत्ति की कोई संतान नहीं थी। इलाज से लेकर हर तरह के उपाय नाकाम होने पर नेमचंद और सुशीला ने नजदीकी अस्पताल से किसी नवजात को उठाने की योजना बनाई। 
कहीं किसी को शक ना हो इसके लिए सुशीला ने अपने पेट पर पट्टी बांध कर खुद को गर्भवती बताने का प्रयास किया।
 
पुलिस के अनुसार, दो अक्टूबर को सुशीला और नेमचंद को समीपवर्ती कृपाओं के माता अस्पताल में एक बच्ची के जन्म का पता चला। सुशीला वहां गई। उसने साक्षी से उसकी पुत्री को खिलाने के बहाने ले लिया और मौका देखकर वहां से बच्ची को लेकर चली गई।
 
घर पहुंच कर दंपति ने अड़ोस-पड़ोस में सुशीला द्वारा बच्ची को जन्म देने की बात फैला दी। आसपास वालों को बिल्कुल शक नहीं हुआ, उल्टे जब पुलिस ने सुशीला और नेमचंद को पकड़ा तो उनके लिए सहानुभूति जताते हुए गांव वाले थाने पहुंच गए। लेकिन जब पुलिस ने उनको दंपति की जुबानी ही हकीकत सुनाई तो लोग वापस लौट गए।
 
बहरहाल, पुलिस ने दंपति के कब्जे से बच्ची को लेकर उसकी असली मां साक्षी के सुपुर्द कर दिया और नेमचंद तथा सुशीला के खिलाफ दीपक की तहरीर के आधार पर बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उनको जेल भेज दिया है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

हवाई हमलों में ढेर हुआ हमास का चीफ मोहम्मद सिनवार, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान

नाथूराम गोडसे का वंशज है कोर्ट में केस करने वाला, सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी का दावा, शिवसेना नेता ने दी मुंह पर कालिख पोतने की धमकी

Pakistan क्यों गई थी कांग्रेस नेता की पत्नी, गौरव गोगोई ने दिया CM हिमंत विस्वा सरमा को जवाब

3 भारतीय ईरान में किडनैप, मांगी करोड़ों की फिरौती, एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया था वादा, पढ़िए पूरी कहानी

शशि थरूर के बयान पर क्‍यों भड़के कांग्रेस नेता उदित राज, बोले- भाजपा का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना में 830 किलो गांजा जब्त, 4 करोड़ से ज्‍यादा है कीमत, 2 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IPS समेत 38 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल

Weather Update : दिल्ली में आंधी-बारिश का अनुमान, यलो और ऑरेंज अलर्ट, राजस्‍थान में भीषण गर्मी

Coronavirus की नई लहर के बीच WHO का अलर्ट, देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 1000 के पार