यूपी के दिग्गज नेता ने टोने-टोटके की आड़ में किया बलात्कार, महिला का आरोप

Webdunia
शनिवार, 6 मई 2017 (18:01 IST)
मेरठ। उत्तराराखंड के पूर्व मंत्री मसूद मदनी द्वारा तांत्रिक क्रिया के नाम पर 30 वर्षीय महिला के साथ कथित बलात्कार करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है, जिसके अनुसार पुलिस जांच में पीड़ित महिला का नाम और पता फर्जी पाया गया है। पुलिस घटना को हनी ट्रैप जैसा मामला बता रही है।
 
उल्लेखनीय है कि देबबंद थाना पुलिस इस मामले में पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
 
सहारनपुर रेंज के डीआईजी जितेंद्र कुमार शाही ने बताया कि पुलिस की अब तक की जांच में महिला का नाम और पता गलत पाया गया है। डीआईजी के अनुसार महिला द्वारा मजिस्ट्रेट और पुलिस के समक्ष अपने बयान में जो नाम और पता दिया गया था वह गलत निकला। उन्होंने मामले में हनी ट्रैप की आशंका जताई।
 
उन्होंने बताया कि महिला ने रेप की जो कहानी पुलिस को बताई थी वह भी फर्जी लग रही है। डीआईजी के अनुसार महिला के साथ रेप तो हुआ है लेकिन, रेप की जो वजह महिला ने पुलिस को बताई थी वह शायद गलत है।
 
पुलिस के अनुसार हरियाणा के जींद जिले की 25 साल की एक महिला ने देवबंद कोतवाली में गत 17 मार्च को बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद देवबंद पुलिस ने पूर्व सांसद और मजलिस-ए-शूरा दारूल उलूम देवबंद के सदस्य असद मदनी के बेटे मसूद मदनी को उनके आवास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया।
 
इससे पहले देवबंद पुलिस ने पीड़ित महिला का कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया। महिला ने अपने बयान में बलात्कार की बात कही। पुलिस ने महिला का मेडिकल भी कराया।
 
आगे की जांच के दौरान महिला का नाम और पता गलत पाए जाने के बाद पुलिस अन्य कोणों से भी मामले की जांच कर रही है। (भाषा) 

Modi-Jinping Meeting : 5 साल बाद PM Modi-जिनपिंग मुलाकात, क्या LAC पर बन गई बात

जज साहब! पत्नी अश्लील वीडियो देखती है, मुझे हिजड़ा कहती है, फिर क्या आया कोर्ट का फैसला

कैसे देशभर में जान का दुश्मन बना Air Pollution का जहर, भारत में हर साल होती हैं इतनी मौतें!

नकली जज, नकली फैसले, 5 साल चली फर्जी कोर्ट, हड़पी 100 एकड़ जमीन, हे प्रभु, हे जगन्‍नाथ ये क्‍या हुआ?

लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत, सरकार बेचेगी भारत ब्रांड के तहत सस्ती दाल

Jammu and Kashmir : गुलमर्ग में सेना के वाहन पर आतंकी हमला, एक सिविलियन पोर्टर की मौत 6 जवान घायल

महाराष्ट्र चुनाव : NCP शरद की पहली लिस्ट जारी, अजित पवार के खिलाफ बारामती से भतीजे को टिकट

कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के सामने संसद में भड़के सांसद, बोले- खालिस्तानी आतंकियों को गंभीरता से क्यों नहीं लेते...

Karhal by election: मुलायम परिवार के 2 सदस्यों के बीच जोर आजमाइश, BJP ने भी घोषित किए प्रत्याशी

कबाड़ से केंद्र सरकार बनी मालामाल, 12 लाख फाइलों को बेच कमाए 100 करोड़ रुपए

अगला लेख