असम में 2 गुटों के बीच संघर्ष के बाद कर्फ्यू, CRPF के जवान तैनात

Webdunia
गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (17:18 IST)
तेजपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को आयोजित भूमि पूजन एवं आधारशिला समारोह का जश्न मनाने के लिए उत्तरी असम के सोनितपुर जिले में कल देर शाम निकाली गई मोटरसाइकल रैली के दौरान 2 गुटों के बीच हुए संघर्ष के बाद लागू अनिश्चिकालीन कर्फ्यू गुरुवार को भी जारी रहा।मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में बताई जाती है।

जिले के उपायुक्त मानवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तेलामारा और धेकियाजुली थाना क्षेत्रों में कल रात से ही कर्फ्यू लागू है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के मौके को लेकर जश्न मनाने के लिए कुछ लोगों का एक समूह जब ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए मोटरसाइकल रैली निकाल रहा था, उसी दौरान दूसरे गुट के साथ इनकी झड़प शुरू हो गई।

उन्होंने कहा कि इस रैली निकालने को लेकर कोई आधिकारिक इजाजत नहीं ली गई थी। जब यह रैली तेलमारा के गोरुदुआ इलाके में कल देर शाम पहुंची तो दूसरे गुट के साथ झड़प शुरु हो गई। उग्र भीड़ ने तीन मोटरसाइकलों और यात्रियों को ले जाने वाले एक वाहन को आग के हवाले कर दिया।

बाद में उपायुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उपायुक्त तथा धेकियाजुली एवं तेजपुर के अंचलाधिकारियों के वाहनों पर भी हिंसक भीड़ ने हमला किया तथा वाहनों की खिड़कियों को चकनाचूर कर दिया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस घटना में कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तेजपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में बताई जाती है।(वार्ता)
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख